फोन रिपेयर करने वाला देख रहा था प्राइवेट फोटोज, महिला ने बुलाई पुलिस!

अमेरिका में एक महिला ने मोबाइल रिपेयर वर्कर के खिलाफ उसकी प्राइवेट फोटोज देखने की शिकायत दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए आगे की कार्रवाई नहीं की कि दुकानदार ने सिर्फ उसकी तस्वीरें देखी हैं, डाउनलोड नहीं की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • मैसाचुसेट्स,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • महिला के मोबाइल रिपेयर वर्कर पर लगाया आरोप
  • उसकी प्राइवेट तस्वीरों को देखने का लगाया आरोप
  • पुलिस बोली- हम इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक महिला ने मोबाइल रिपेयर वर्कर के खिलाफ उसकी प्राइवेट फोटोज देखने की शिकायत दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस ने इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि दुकानदार ने सिर्फ उसकी फोटोज देखी हैं, डाउनलोड नहीं की.

डेली मेल की एक खबर के मुताबिक, मामला मैसाचुसेट्स के वोरकेस्टर का है, जहां 13 नवंबर को 28 वर्षीय लुईस जॉनसन नामक महिला ने एक मोबाइल रिपेयर की दुकान में अपना आईफोन-11 ठीक करवाने के लिए दिया था. दुकानदार ने उससे मोबाइल ठीक करवाने के 85 पाउंड मांगे, जिसका लुईस ने भुगतान भी कर दिया.

Advertisement

लेकिन जब वह अपना मोबाइल लेने के लिए दुकान में गई तो उसने दुकानदार को उसके मोबाइल पर मौजूद कुछ प्राइवेट फोटोज को देखते हुए पकड़ लिया. लुईस ने बताया कि ये तस्वीरें उसकी प्राइवेट थीं और उसने अपने बॉयफ्रेंड के लिए रखी थीं.

लुईस ने इसके लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि दुकानदार ने 15 मिनट तक उसकी फोटोज को देखा था. लेकिन उन्होंने दुकानदार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने कहा कि दुकानदार ने सिर्फ उनकी फोटोज देखी हैं, डाउनलोड नहीं की हैं. इसलिए वे दुकानदार के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं ले सकते.

इसके बाद लुईस ने आरोप लगाया कि जब उसने दुकानदार से अपना फोन छीना तो दुकानदार ने उसके हाथों को खरोच मारते हुए वापस से उसका फोन ले लिया. लुईस ने बताया, 'जैसे ही मैं फोन लेने के लिए दुकान के अंदर गई, तो देखा कि दुकानदार ने मेरा फोन पकड़ा हुआ है. जैसे ही उसने मुझे देखा तो हड़बड़ाहट में मेरा फोन लॉक करके साइड में रख दिया. जब मैंने उससे पूछा कि क्या मेरा फोन तैयार है? तो दुकानदार ने कहा कि उसे ठीक होने में अभी एक घंटा और लगेगा.''

Advertisement

उसने आगे कहा, ''लेकिन मुझे पता था कि वह मेरा ही फोन है जिसे दुकानदार ने साइड में रखा था. जब मैंने उससे अपना फोन वापस मांगा और हाल ही में खुले टैब्स को देखा तो पाया कि वह मेरी पुरानी तस्वीरों को देख रहा था, जिनमें कि मेरी कुछ प्राइवेट फोटोज भी थीं. जब मैंने इसका विरोध किया तो दुकानदार ने मुझसे बद्तमीजी की और मुझे खरोज लगाते हुए मेरे हाथ से फोन छीन लिया''

लुईस ने बताया कि जब उसने अपना फोन वापस मांगा, तो दुकानदार ने यह बोलकर फोन देने से इनकार कर दिया कि उसने रिपेयर के लिए 85 पाउंड का भुगतान नहीं किया है. उसने कहा कि यह बिल्कुल गलत है कि आप किसी के फोन का पर्सनल डेटा देखें. वहीं, मोबाइल रिपेयर दुकान के मालिक ने मामले पर सफाई देते हुए कहा, ''हमने पुलिस की मौजूदगी में इस मुद्दे को सुलझा लिया है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement