मॉडल को फ्लैट में मिले 10 हिडन कैमरे, बाथरूम-बेडरूम में भी थी डिवाइस

ट्विटर पर एक मॉडल का पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने दावा किया कि ऑनलाइन बुकिंग के बाद जब वह एक प्रॉपर्टी में रहने के लिए गई तो वहां उन्होंने बेडरूम में कैमरे लगे देखे.

Advertisement
मॉडल ने ऑनलाइन प्रॉपर्टी बुक की थी. (Credit-@foxybeautylab/Instagram) मॉडल ने ऑनलाइन प्रॉपर्टी बुक की थी. (Credit-@foxybeautylab/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • Airbnb से मॉडल ने बुक किया था प्रॉपर्टी
  • पुलिस ने मॉडल के दावों को झुठलाया

हॉलिडे पर गई एक मॉडल ने ऑनलाइन फ्लैट बुक किया था. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने दावा किया कि प्रॉपर्टी के अलग-अलग हिस्सों में 10 स्पाई कैमरे लगे हुए थे. उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जो वायरल हो रहा है.

मॉडल ने बताया कि उन्होंने अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक रूम लिया था. वहां पूरे घर में उन्हें कैमरे लगे हुए मिले. कमरों की फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- Airbnb (ऑनलाइन प्रॉपर्टी बुकिंग वेबसाइट) से बुकिंग करते समय सावधान रहें. मैं अपनी दोस्त के साथ फिलाडेल्फिया के एक Airbnb प्रॉपर्टी में ठहरने के लिए गई थी. वहां पूरे घर में 10 से ज्यादा हिडन कैमरे लगे थे. यहां तक कि बेडरूम और शावर में भी. ये कैमरे ऐसी जगहों पर भी लगे हैं जहां वह स्प्रिंकलर सिस्टम की तरह दिखते हैं.

Advertisement

मॉडल ने आगे लिखा- यह Airbnb के बिजनेस नाम से लिस्ट था और हमलोग इसके मालिक से कभी नहीं मिले थे. जब भी हमने उन्हें कॉल करने की कोशिश की, उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया. वे लोग सिर्फ मैसेज का ही जवाब देते थे, इस वजह से हमें उनके लुक, आवाज या उनके जेंडर तक के बारे में पता नहीं था.

ट्वीट में मॉडल ने आगे कहा- Airbnb कंपनी ने हमें रिफंड नहीं किया. उन लोगों ने हमें बस दूसरे Airbnb में शिफ्ट कर दिया. हमलोगों ने इसके बारे में कंपनी और पुलिस स्टेशन दोनों जगह शिकायत दर्ज करवाई. हमलोगों को इस बात की भी जानकारी नहीं है कि घर के मालिकों के पास हमारा कौन सा फुटेज है और वह इसके साथ क्या करेंगे.

मॉडल ने आखिर में कहा- यह बहुत असुरक्षित और डरावना है. भगवान का शुक्र है कि हमने कैमरों को नोटिस कर लिया और वहां से समय रहते निकल गए. 

Advertisement

Airbnb ने महिला को रिफंड ऑफर किया लेकिन कंपनी की तरफ से दावा किया गया कि पुलिस को इस घर में कोई भी हिडन कैमरे नहीं मिले.

Airbnb के एक प्रवक्ता ने इनडिपेंडेंट से बातचीत में कहा- हमारी पॉलिसी के तहत प्रॉपर्टी के अंदर हिडन कैमरों की सख्त मनाही है और अगर ऐसा होता है तो हम इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हैं. 

कंपनी की तरफ से आगे कहा गया- मौजूदा मामले में हमारी सेफ्टी टीम ने होस्ट को सस्पेंड कर दिया है और जब तक इस मामले में जांच पूरी नहीं हो जाती है, हमारे प्लेटफॉर्म की लिस्ट से उस प्रॉपर्टी को हटा दिया गया है. हम अपने गेस्ट को भी पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं, यहां तक की फुल रिफंड भी. हालांकि, पुलिस इस मामले को बंद करने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement