घर के गेट पर मिले अजीब लाल निशान, मतलब जानकर उड़ी महिला की नींद

हाल में एक महिला को जब अपने घर के गेट और लेटर बॉक्स पर अजीब से निशान दिखाई पड़े को उसके होश उड़ गए. इसके बाद महिला ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोगों ने इसपर जो रिएक्शन दिया वह और भी खतरनाक था.

Advertisement
फोटो- रेडिट फोटो- रेडिट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

दुनियाभर में अपराधियों के अपराध करने के अलग-अलग तरीके हैं. कोई धावा बोलता है तो कोई पहले धमकी देता है. लेकिन हाल में एक महिला के साथ जो हुआ वो उसके लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में रहने वाली महिला ने फेसबुक के जरिए लोगों से इसे शेयर किया तो लोगों की प्रतिक्रिया ने उसे और भी डरा दिया.

Advertisement

घर पर बना मिला लाल रंग का चिन्ह

दरअसल, महिला ने बताया कि 'मुझे कुछ दिन पहले अपने घर के लेटर बॉक्स पर एक लाल रंग का अजीब सा चिन्ह दिखा था और आज मुझे घर के साइ़ड गेट पर एक और निशान दिखा और दो रात पहले मुझे घर का दूसरा गेट खुला मिला था. मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये क्या हो रहा है और मैं बहुत चिंतित हूं.'

लोगों ने बताया चिन्ह का मतलब

महिला ने आगे कहा- 'ये गेट मुश्किल से खुलता है फिर भी मैं मान लेती हूं कि शायद हवा से खुला होगा. क्या घर पर इस तरह के अजीब चिन्ह जैसे चीजें किसी और के साथ हुई हैं?' महिला के इस  पोस्ट पर उसे ढेरों रेस्पांस मिले. एक ने लिखा कुछ चोरों ने कुत्ता चोरी करने के लिए आपके घर को चिन्हित किया है.

Advertisement

सच्चाई जानकर और भी घबरा गई महिला
 
उसने लिखा 'मैंने लोगों को ऐसा करते हुए और किसी इललीगल फाइट के लिए कुत्तों को चुराने की बात को सुना है. ध्यान रहे कुत्तों को अंदर रखें. वे घरों पर निशान लगाते हैं और बाद में रात में कुत्तों को चुराने का प्रयास करते हैं.' एक अन्य ने लिखा- अगर कुत्ता नहीं है तो और भी चिंता कि बात है क्योंकि ऐसे में चिन्ह का मतलब है कि आपके घर को और भी अधिक नजर रखी जा रही है.

'चोरों द्वारा इस्तेमाल किए गए गुप्त कोड' 
 
लोगों ने महिला को पुलिस को निशानों के बारे में बताने और सुरक्षा कैमरे लगाने और अपने गेट पर ताला लगाने की भी सलाह दी गई. कुछ समय पहले इसी तरह की एक घटना एडिलेड में हुई थी, जहां घरों पर काले निशान लिखे पाए जाने के बाद एक घर के मालिक ने 'चोरों द्वारा इस्तेमाल किए गए गुप्त कोड' का खुलासा किया था. उसके घर पर तीन जगह पर इस तरह के निशान दिखाई दिए थे.

फोटो- रेडिट

NT और S का चिन्ह?

महिला ने रेडिट पर निशानों की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें घर के दो हिस्सों को चार सीधी समानांतर रेखाओं से चिह्नित किया गया है और घर के दूसरे हिस्से पर 'NT' लिखा था. उन्होंने पाया कि कॉलोनी के दूसरे छोर पर बने आखिरी घर पर भी निशान था जिसमें घर को 'S' के साथ चिह्नित किया गया था.

Advertisement

उन्होंने रेडिट यूजर्स से रहस्य को सुलझाने में मदद मांगी और पूछा कि क्या यह चोरों द्वारा इस्तेमाल किए गए कोड का हिस्सा हो सकता है. उन्होंने लिखा, 'ये हमारे बाड़ और पिछले दरवाजे के प्रवेश द्वार पर अंकित हैं.' क्या घर को चोरी के लिए चिन्हित किया जा गया है?'

'चोर सेंध लगाने की कोशिश में हैं'

एक यूजर ने लिखा 'चोर आपकी संपत्ति में सेंध लगाने की फिराक में हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- NT= No Threat, S= Security'.  हालांकि महिला ने आखिरकार पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. इसके बाद पुलिस ने इलाके के अन्य लोगों से उनके घर पर इस तरह के चिन्ह पाए जाने पर तुरंत सूचित करने को कहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement