ब्रिटिश ग्राफिक डिजाइनर जेम्स फ्रिडमैन अपनी अनोखी फोटोशॉप स्किल के लिए जाने जाते हैं और अक्सर अपने फनी एडिटिंग के लिए वायरल हो जाते हैं. इंटरनेट पर बहुत सारे लोग उनसे अपनी फोटो एडिट करने की रिक्वेस्ट करते हैं, और उन्हें मजेदार एडिटिंग मिलती है.
'मुझे फोटो में ऑरेंज पसंद नहीं'
एक महिला ने हाल ही में फ्रिडमैन से उसकी फोटो एडिट करने को कहा. यहां वह एक सड़क पर पोज देती नजर आ रही हैं, वहीं बैकग्राउंड में एक महिला वर्कर कूड़ा उठाती नजर आ रही है. महिला ने फ्रिडमैन से उस महिला को यह कहते हुए फोटो एडिट करने की रिक्वेस्ट की कि उसे तस्वीर में ऑरेंज रंग पसंद नहीं है.
'कचरा उठा ही महिला का कुछ कर दो'
महिला ने लिखा "हाय, जेम्स, मुझे वास्तव में यह तस्वीर पसंद है लेकिन क्या आप कचरा समेट रही महिला का कुछ कर सकते है? मुझे तस्वीर में ऑरेंज रंग पसंद नहीं है."
ऐसी एडिटिंग की कि छूट गई हंसी
इसके बाद फ्रीडमैन ने जो एडिटेड फोटो शेयर की, उसमें कचरा इकट्ठा करने वाली महिला नहीं थी, बल्कि चारों तरफ कचरे का ढेर था. 7 जून को शेयर की गई इस पोस्ट को 2.62 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस एडिटिंग के जरिए जेम्स ने एक व्यंग्य किया है कि अगर कचरा उठाने वाला कोई नहीं होगा तो चारों ओर कचरा ही कचरा होगा. इसपर लोग ढेरों कमेंट करने लगे एक यूजर ने कमेंट किया "हाहाहाहा शानदार एडिटिंग!"
गायब कर दिया था एफिल टॉवर
बता दें कि इसी साल मार्च में, फ्रिडमैन ने पेरिस में एफिल टॉवर के सामने एक महिला की बिफोर और आफ्टर फोटो शेयर की थी. दरअसल, उस महिला ने फ्रिडमैन को अपनी फोटो मेल कर दी थी और कहा था, "हाय जेम्स! मुझे पेरिस में अपनी यह तस्वीर बहुत पसंद है, लेकिन क्या आप प्लीज उस लंबी मेट की चीज को एडिट करके हटा सकते हैं? धन्यवाद, आन्या ”. आन्या की मूल तस्वीर में, उसके बाईं ओर एक लंबा मेटल का खंभा था, हालांकि फ्रिडमन ने उसे मिटाने के बजाय एफिल टॉवर को ही मिटा दिया. दरअसल, एफिल टॉवर भी मेटल का ही है. फ्रिडमन का ये मजाकिया एडिटेड फोटो भी खूब वायरल हुआ था.
aajtak.in