एक 48 साल की महिला को बिना किसी अनुभव के ऐसी नौकरी मिल गई है, जिसकी लोग कल्पना करते हैं. उसकी सैलरी 3 लाख 48 हजार रुपये है. वो लाइव स्ट्रीम प्लैटफॉर्म पर होस्ट बनी है. इस प्लैटफॉर्म पर ऑनलाइन गेम खेला जाता है. एक बार में चार लोग साथ में खेलते हैं. मामला चीन का है. ये गेम पूरे देश में काफी पॉपुलर है. खासतौर पर यहां के सिचुआन प्रांत में. यहां लोग बोलते हैं, 'हर कोई महजोंग खेल सकता है.'
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्रीमिंग की इस नई होस्ट का नाम वांग है. वो खुद भी सिचुआन प्रांत की रहने वाली है. जब उसने महजोंग लाइव स्ट्रीम होस्ट की नौकरी का विज्ञापन देखा, तो समझ गई कि इसमें हाथ आजमा सकती है. क्योंकि उसे इस गेम में महारत हासिल है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वांग का कहना है, 'परिणाम मेरी उम्मीदों से परे था. मुझे इसे लेकर खुशी हो रही है.'
यह भी पढ़ें- VIDEO: पीछे पुलिस की गाड़ी आगे ट्रक, खुद को बचाने के लिए लोगों को रौंदता गया ड्राइवर, फिर...
हाथों की खूबसूरती जरूरी बताई
कंपनी ने विज्ञापन में लिखा था कि कोई विशेष एजुकेशनल बैकग्राउंड और अनुभव की जरूरत नहीं है बस आवेदकों को गेम खेलना आना चाहिए. कंपनी ने कहा कि होस्ट के केवल हाथ ही कैमरा में दिखाई देंगे. तो ऐसे में अगर वो दिखने में ज्यादा अच्छे नहीं हैं, तो भी चलेगा. हालांकि महिलाओं के लिए कहा गया कि उनके हाथ खूबसूरत होने चाहिए. उनका मैनीक्योर होना चाहिए. इसके साथ ही आवाज भी अच्छी होनी चाहिए. ऑनलाइन लोगों का ध्यान खींचने के लिए बोलचाल करना भी आना चाहिए.
वांग का कहना है, 'मैंने पाया कि मेरी क्वालिफिकेशन नौकरी की आवश्यकताओं से मेल खाती हैं और मेरे पास महजोंग का सर्टिफिकेट भी था. उनके एचआर मैनेजर के साथ इंस्टरव्यू हुआ और कंपनी के बॉस के साथ भी बातचीत हुई. दो दिन बाद मुझे जॉब ऑफर मिल गया.'
aajtak.in