बेबी बंप नहीं, पीरियड्स भी रेगुलर... अचानक उठा पेट दर्द और महिला ने बाथरूम में दे दिया बच्चे को जन्म!

34 साल की महिला ने बताया कि अगस्‍त में एक बार पीरियड्स मिस हुए थे. उस वक्त प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट किया था, लेकिन रिजल्‍ट नेगेटिव आया था. ऐसे में पूरी तरह श्योर हो गई कि प्रेग्‍नेंट नहीं हूं. कुछ दिनों बाद पीरियड्स भी नियमित हो गए. 

Advertisement
महिला ने बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म (Pic- Marla McEntire) महिला ने बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म (Pic- Marla McEntire)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

एक मह‍िला को अचानक पेट में दर्द उठा. भागते हुए वह बाथरूम पहुंची. यहां उसने बच्चे को जन्म दे दिया. खुद मह‍िला ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की है. उसका कहना है कि उसे पता ही नहीं था कि वह प्रेग्‍नेंट है. बेबी बंप भी नहीं था और हर महीने पीरियड्स हो रहे थे. 

34 साल की इस महिला का नाम मार्ला मैकएंटायर है. वो जॉर्जिया की रहने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया. इसमें मार्ला ने दावा किया कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में उन्हें अचानक पेट दर्द शुरू हो गया. लगा कि एसीडिटी की वजह से पेट में मरोड़ हो रही होगी. लेकिन वो गलत निकलीं. 

Advertisement

क्योंकि जैसे ही मार्ला भागकर बाथरूम पहुंचीं, वहां उनकी डिलीवरी हो गई. यह देखकर वो हैरान रह गईं. उन्‍हें इस घटना पर भरोसा नहीं हो रहा था. उन्‍होंने कहा- बाथरूम में बच्चे का जन्म हुआ. मैनें तुरंत उसे गले से लगाया. वह 160 पाउंड का था. बिल्‍कुल सामान्‍य और स्वस्थ.

अपने बच्चे संग महिला (Courtesy: Marla McEntire)

प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट में नेगेटिव निकला था रिजल्ट  

NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्ला ने बताया कि अगस्‍त में एक बार उनके पीरियड्स मिस हुए थे. तब प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट किया था, लेकिन रिजल्‍ट नेगेटिव आया. ऐसे में मार्ला पूरी तरह श्योर हो गईं कि वो प्रेग्‍नेंट नहीं हैं. कुछ दिनों बाद पीरियड्स भी नियमित हो गए. 

मार्ला कहती हैं कि मैं बिल्‍क‍ुल निश्‍च‍िंत थीं. बेबी बंप नहीं था. बच्‍चे की किक भी कभी महसूस नहीं की. हां, जनवरी में एक बार पेट में दर्द उठा था. लेकिन तब जांच में दर्द की वजह कब्‍ज बताई गई थी. डॉक्‍टर भी प्रेग्‍नेंसी के बारे में पता नहीं लगा सके. लेकिन फरवरी के आखिर में जब पेट दर्द उठा और बाथरूम गई तो डिलीवरी हो गई. जबकि, 18 साल की उम्र से बर्थ कंट्रोल की दवा ले रही थी.  

Advertisement

इस घटना को लेकर मार्ला के पिता केविन ने कहा- उसे अक्‍सर पेट में दर्द होता था. उसका इलाज भी चला. मगर जब उस दिन मार्ला ने बच्चे को जन्म दिया तो हैरान रह गया. उसे एंबुलेंस से अस्पताल से ले जाया गया, जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement