बनना था बुआ, लेकिन बनी मां... महिला ने अपने भाई के बच्चे को जन्म देने की वजह बताई!

सबरीना पेशे से एक प्रॉपर्टी मैनेजर हैं. उनका कहना है कि शेन और पॉल बहुत अच्छे पिता हैं. दोनों फोन पर हमेशा बच्चे की बात करते हैं. वो कहती हैं कि बच्चे के साथ मेरा स्पेशल बॉन्ड है.

Advertisement
अपने भाई के बच्चे की सरोगेट मदर बनीं सबरीना (तस्वीर- Sabreena Henderson/SWNS) अपने भाई के बच्चे की सरोगेट मदर बनीं सबरीना (तस्वीर- Sabreena Henderson/SWNS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

एक महिला ने अपने भाई के बच्चे को जन्म दिया है. उसने कहा कि ये उसके लिए बेहद खास अनुभव था और ये बच्चा उसका सबसे खास भतीजा रहेगा. 30 साल की सबरीना हैंडरसन ने अपने 33 साल के भाई शेन पैटरी को परिवार बढ़ाने में मदद की. वो उनके बच्चे की सरोगेट मदर बनीं. सबरीना के भाई शेन गे हैं. उन्होंने एक पुरुष से ही शादी की है. जो 37 साल के पॉल हैं. इस गे कपल ने 2020 में पेरेंट्स बनने का फैसला लिया था. लेकिन दोनों ही पुरुष हैं, इसलिए बच्चे को जन्म नहीं दे सकते थे.

Advertisement

इसी वजह से चार बच्चों की मां सबरीना ने इनकी मदद की. मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, वो अपने एग और पॉल के स्पर्म की मदद से प्रेग्नेंट हुईं. उन्होंने बीते साल सितंबर में बच्चे को जन्म दिया था. रिवार ने हाल में ही बच्चे का पहला जन्मदिन मनाया है. सबरीना ने कहा कि वो शेन और पॉल को साथ देकर काफी खुश हैं.

दोनों आगे भी अगर एक और बच्चे का विचार करेंगे तो वो फिर से सरोगेट मदर बनना पसंद करेंगी. सबरीना अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं. वो पेशे से एक प्रॉपर्टी मैनेजर हैं. उनका कहना है कि शेन और पॉल बहुत अच्छे पिता हैं. दोनों फोन पर हमेशा बच्चे की बात करते हैं.

वो कहती हैं कि बच्चे के साथ मेरा स्पेशल बॉन्ड है. सबरीना ने कहा कि बहुत से लोग मुझे कहते हैं कि मेरे एग इस्तेमाल हुए हैं, इस तरह से वो मेरा बच्चा हुआ. मैं उसकी मां हुई. लेकन वो उनका बच्चा है. वो कभी मेरा बच्चा नहीं था. हर किसी के पास दुनिया में आने की एक कहानी होती है. उसकी सबसे खास है. उसे मैं अपने सबसे खास भतीजे के तौर पर देखती हूं.

Advertisement

मैं उसे उसकी पसंदीदा बुआ बताती हूं. मुझे लगता है कि मैंने ये अधिकार कमाया है. मुझे गर्व है कि मैं शेन और पॉल के लिए ये कर पाई. इसलिए मैंने उन्हें कह दिया है कि मैं ये दोबारा भी करना पसंद करूंगी. जब 16 साल की उम्र में शेन ने बताया था कि वो गे हैं, तब सबरीना और उनकी चार बहनों ने कहा था कि वो उसके बच्चे की सरोगेट बनेंगी.

शेन और उनके पति पॉल ने 2020 में बच्चा पैदा करने का फैसला लिया, तब सबरीना इसमें सबसे सही लगीं और वो मदद करने के लिए राजी थीं. ऐसा इसलिए क्योंकि बड़ी बहन के तीन सी-सेक्शन हो चुके हैं. उसके बाद वाली बहन को प्रेग्नेंसी में दिक्कतें आई हैं. जबकि बाकी की दो बहनें अभी टीनेजर हैं.

उन्होंने बताया कि नवंबर 2020 से दिसंबर 2021 तक गर्भाधान के पांच असफल प्रयासों के बाद एक गर्भपात भी हुआ. फिर जनवरी 2022 में वह फिर से गर्भवती हुई थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement