'Netflix' के मोह में खोई महिला ने जो किया, मौत आई लेकिन बस छूकर निकल गई...

टिकटॉक पर एक लड़की ने बताया है कि कैसे नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्युमेंट्री देखते हुए उसने बड़ी बेवकूफी कर डाली. नतीजा ये हुआ कि वहां मौजूद उसके बॉयफ्रेंड को आनन फानन में डॉ़क्टर को बुलाना पड़ा.

Advertisement
फोटो-  TikTok/ Mia Kittelson फोटो- TikTok/ Mia Kittelson

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

आज के समय में लोगों को मोबाइल फोन से लेकर वेबसीरीज तक का ऐसा नशा है कि, मानो उन्हें कुछ और दिखाई ही न देता हो. आए दिन मोबाइल, रील्स और टीवी के चक्कर में बड़ी गड़बड़ी और एक्सीडेंट तक की खबरें आती रहती हैं, घरों में लोग खाने बनाने से लेकर वॉशरूम के अंदर तक मोबाइल ले जाने से नहीं चूकते और इसी सब के चलते कई बार बड़ी मुसीबत हो जाती है. लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. 

Advertisement

एक लड़की ने हाल में अपने साथ हुए ऐसे ही वाक्ये को टिकटॉक पर शेयर किया तो लोग हैरान रह गए. उसने बताया कि कैसे नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्यूमेंट्री देखते हुए दांत साफ करने के चक्कर में उसने बड़ी गड़बड़ कर दी.

Mia Kittelson ने बताया कि उसने डॉक्यूमेंट्री देखते हुए टूथब्रश पर टूथपेस्ट की जगह कुछ और लगाया और दांतों को ब्रश करने लगी. ये कुछ और एक पेन रिलीफ क्रीम 'डीप हीट' थी. एकदम से उसे अहसास हुआ तो उसने तुरंत उसे उगला और मुंह को ठीक से साफ किया.

लेकिन, कई लोगों का मानना है कि ये जहरीला होता है. ऐसे में वहां मौजूद मिया के बॉयफ्रेंड ने तुरंत पॉयजन कंट्रोल मेडिकल टीम को कॉल किया. हालांकि मिया अभी ठीक है.

मिया ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हम डेविड बेकहम पर डॉक्यूमेंट्री के बारे में बातचीत में इतने बिजी थे कि कुछ पता ही नहीं चला कि कब मैं  'डीप हीट' को ब्रश पर लगाकर ब्रश करने लगी.

Advertisement

मिया के पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक ने मजे लेते हुए लिखा- 'मुझे ऐसे में पॉयजन कंट्रोल मेडिकल टीम को बुलाने में शर्म आती इसलिए मैं तो बस अपने मरने का इंतजार करता'. एक अन्य ने कहा कि डीप हीट और कोलगेट बिल्कुल अलग दिखते हैं, तुम इसमें कंफ्यूज कैसे हो गई. ऐसी बेवकूफी जान ले सकती है.

बता दें कि डीप हीट का उपयोग आमतौर पर मामूली दर्द और दर्द के इलाज के लिए किया जाता है. 1889 में बनी मेन्थोलाटम कंपनी ये प्रोडक्ट बनाती है. इसके लिए डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होती है लेकिन इसमें कैमिकल होते हैं जो जानलेवा हो सकते हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement