डिलीवरी के तुरंत बाद दोबारा हुई प्रेग्नेंट, 11 महीने में महिला ने दिया 2 बच्चों को जन्म!

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला ने वीडियो में बताया है कि पहले बच्चे को जन्म देकर हॉस्पिटल से घर लौटते ही उन्हें यह जानकारी मिली कि वह दोबारा प्रेग्नेंट हैं. महिला ने इस यूनिक प्रेग्नेंसी को भगवान का दिया अब तक सबसे बड़ा गिफ्ट बताया है. महिला के इस कंडीशन को आयरिश प्रेग्नेंसी कहते हैं.

Advertisement
महिला ने आयरिश ट्विन्स को दिया जन्म (Credit: tiktok.com/@lorenahinnawi) महिला ने आयरिश ट्विन्स को दिया जन्म (Credit: tiktok.com/@lorenahinnawi)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला घर लौटी ही थी कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक चौंकाने वाली बात चली. दरअसल, महिला फिर से प्रेग्नेंट हो गई थीं. उन्होंने एक साल से भी कम समय के अंतर में दूसरे बच्चे को जन्म दिया. महिला ने खुद इस बारे में वीडियो जारी कर बताया है.

इस महिला का नाम लोरेन अहिन्नावाई है. घटना के बारे में उन्होंने एक टिकटॉक वीडियो में बताया है. लोरेन ने 27 नवंबर 2020 को पहले बेटे मास्सिमो को जन्म दिया था. इसके बाद 26 अक्टूबर 2021 में उन्होंने बेटी कैमिला को जन्म दिया.

Advertisement

वीडियो में लोरेन ने कहा- 27 नवंबर 2020 को पहले बच्चे के जन्म के बाद मैं हॉस्पिटल से निकली और पैरेंटिंग लाइफ के लिए तैयार हो रही थी. लेकिन घर पहुंचने के कुछ ही समय बाद लोरेन को पता चला कि वह फिर से प्रेग्नेंट हैं. लोरेन ले कहा- आयरिश ट्विन्स. 26 अक्टूबर 2021 को मेरी बेटी का जन्म हुआ. 

healthline के मुताबिक ‘आयरिश ट्विन्स’ वैसे बच्चों को कहते हैं, जिन्हें एक ही मां ने 12 महीने या उससे कम समय में जन्म दिया हो. वीडियो को शेयर करते हुए लोरेन ने लिखा- भगवान का दिया यह अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट है. लोरेन के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

लोरेन ने बताया कि जब वह अपने दोनों बच्चों के साथ पब्लिक प्लेसेज पर जाती हैं तो लोग अजीबोगरीब बातें बोलते हैं. दूसरे वीडियो में लोरेन ने कहा- जब मैं लोगों को बताती हूं कि दोनों बच्चों की उम्र में एक साल से कम का फासला है. तो लोग कहते हैं ‘वाह, आपलोगों ने थोड़ा भी समय बर्बाद नहीं किया’.

Advertisement

वहीं कुछ लोग खुद से जुड़ी आयरिश ट्विन्स की काहनी बताने लगते हैं. एक शख्स ने कहा- ओह आयरिश ट्विन्स! मेरी मां की चाची की कजन ने आयरिश ट्विन्स को जन्म दिया था.

लोरेन की पोस्ट पर ज्यादातर लोग कमेंट सेशन में उन्हें बधाई देते दिखे. एक ने लिखा- बधाई हो, खूबसूरत फैमिली. दूसरे ने लिखा- वे दोनों एक ही उम्र के लगते हैं. आपदोनों के बच्चे बहुत क्यूट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement