'बॉयफ्रेंड के साथ मैं थक गई थी', 54 साल के शख्स से युवती ने की शादी

इस महिला ने उस शख्स से ऐन मौके पर शादी तोड़ दी, जिससे वह कॉलेज के समय से प्यार करती थी. इसके बाद उसे अपने पिता की उम्र के एक शख्स से प्यार हो गया. फिर दोनों ने शादी कर ली. अब इस कपल का पहला बच्चा पैदा होने वाला है.

Advertisement
महिला ने 54 साल के शख्स से की शादी (तस्वीर- सोशल मीडिया) महिला ने 54 साल के शख्स से की शादी (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

अमांडा कैनन नाम की महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी शादी ऐन मौके पर तोड़ दी. केवल इसलिए क्योंकि उसे ऐसा महसूस हुआ कि वह अपने लवर के साथ नहीं रह सकती. इसके बाद उसने खुद से उम्र में 24 साल बड़े शख्स से शादी कर ली. अब दोनों का पहला बच्चा जन्म लेने वाला है. ये मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना का है. 30 साल की अमांडा शादी टूटने के बाद कुछ समय तक अकेली रहीं. फिर उन्हें 54 साल के रेडियो डीजे ऐस से पहली नजर में प्यार हो गया. 

Advertisement

ऐस का पहली पत्नी से तलाक हो गया था और उन्होंने दोबारा शादी नहीं करने की कसम खाई थी, लेकिन फिर उन्हें अमांडा मिल गईं. ऐस का कहना है, 'जब मेरा पहला बच्चा हुआ, मैं 30 साल का था और इस बच्चे के जन्म पर 55 साल का हो जाऊंगा.'

अमांडा ने अप्रैल 2017 में उस शख्स से शादी तोड़ दी थी, जिससे वह कॉलेज के समय से प्यार करती थीं. वह कुछ वक्त तक सिंगल रहीं. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 'अपने पुराने रिलेशनशिप में मैं हारा और थका हुआ महसूस करती थी. मैंने शादी तोड़ दी क्योंकि मुझे अंदर से ऐसा महसूस हुआ कि मुझे ये करना ही होगा.'

अमांडा का कहना है कि वह सामने से ऐस के पास गईं. वह कहती हैं, 'प्यार-प्यार होता है, आप खुद से बड़े या छोटे शख्स से प्यार कर सकते हैं. शायद हमारी आत्माएं एक अलग समय में मिली हैं. मुझे पता था कि वह कौन हैं और मैं उसके पास गई और खुद के बारे में बताया.'

Advertisement

ऐस के साथ कैसे शुरू हुआ रिश्ता?

ऐस से मुलाकात के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे कहा, 'हमने नंबर एक्सचेंज किए और हम तुरंत एक दूसरे के प्रति आकर्षित हुए.' वहीं ऐस कहते हैं, 'मेरा तभी तलाक हुआ था, मैं घर पर अकेला रहता था. मैं उस वक्त बैठकर फिश टाकोज खा रहा था, तभी वो आईं और अपना परिचय देने लगीं. मैं वाकई में तुरंत उनकी सुंदरता देखकर आकर्षित हो गया, लेकिन मुझे पता था कि हमारे बीच उम्र का बड़ा फासला है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी सुंदर लड़की मुझमें दिलचस्पी लेगी.' बस यहीं से दोनों रिलेशनशिप में आ गए.

अमांडा का कहना है कि कम उम्र के लड़के अपरिपक्व होते हैं और लड़कियों को छोड़ देते हैं. वहीं एस 54 साल के हैं और लोग उन्हें कई बार पिता और बेटी समझ लेते हैं. दोनों को ऑनलाइन दुनिया में भी लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है.

मुलाकात के बाद ऐस ने अमांडा को न्यूयॉर्क के एक रेस्त्रां के बाहर शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों ने जमाइका में अपने करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी कर ली. अमांडा कहती हैं, 'मुझे ये बिल्कुल महसूस नहीं हुआ कि मैंने कोई गलत फैसला लिया है. मुझे ऐसा महसूस हुआ कि यह सही है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement