बेंगलुरु के एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक महिला को लताड़ लगाई है. महिला ने अपने पोस्ट में सिगरेट न पीने वाले लोगों को लूजर कहा है. डॉक्टर ने धूम्रपान के नुकसान के बारे में बताते हुए पोस्ट पर रिप्लाई किया. डॉक्टर दीपक कृष्णमूर्ती ने अपनी एक मरीज की कहानी शेयर की है. उन्होंने कहा कि वो 23 साल की लड़की है, जिसकी धूम्रपान की आदत के कारण ट्रिपल बाइपास सर्जरी हुई है.
एक्स यूजर अपने पोस्ट में सिगरेट पीते हुए तस्वीर अपलोड करके लिखती है, 'हे स्मोकर्स और लूजर्स (धूम्रपान न करने वालों), तुम सभी क्या कर रहे हो?' तस्वीर में महिला ने अपने हाथ में चाय और सिगरेट पकड़ी हुई है. उसके पोस्ट पर जवाब देते हुए डॉक्टर ने लिखा, 'सबसे कम उम्र की मरीज, जिसे मैंने ट्रिपल बाईपास सर्जरी के लिए भेजा था, वो एक 23 साल की लड़की थी, जो धूम्रपान करती थी. लूजर हूं (इस महिला के अनुसार) और हेल्दी जी रहा हूं.'
इस पोस्ट को अभी तक 8 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. पोस्ट वायरल हो गया है. इसे 17 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या धूम्रपान छोड़ने के बाद इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है और इससे होने वाले नुकसान को ठीक करने के तरीके क्या हैं. डायबिटीज के मरीज के लिए दिन में 1 सिगरेट कितनी खतरनाक है? 40 साल से सेवन कर रहा हूं.' सोशल मीडिया यूजर्स डॉक्टर का समर्थन भी कर रहे हैं.
तीसरा यूजर लिखता है, '36 साल तक धूम्रपान करने के बाद लूजर इंसान बन गया. रात भर में छोड़ दी.' चौथे यूजर का कहना है, 'गर्व से लूजर हूं.'
aajtak.in