एक लड़की ने बताया कि वो अपने बेस्टफ्रेंड के साथ 28 घंटे की रोड ट्रिप पर निकली थी. इसी दौरान उसने अपने प्यार का इजहार कर दिया. इससे लड़की को झटका लगा. लड़की ने बताया कि ये सब एक रोड ट्रिप के दौरान हुआ, वो वहां से कहीं जा भी नहीं सकती थी. उसके दोस्त ने कहा कि वो उसे प्यार करता है. रैशेल फोस्टर नाम की इस लड़की ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया. उसके कैप्शन में लिखा, 'मदद भेजें.' उसके वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसमें रैशेल ने बताया है कि उसके साथ क्या हुआ है.
इंडिपेंडेंट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो पर टेक्स्ट लिखा आता है, 'POV: आपके बेस्टफ्रेंड ने आपसे अपने प्रेम का इजहार किया हो और आपको अभी भी 28 घंटे और ट्रैवल करना हो.' उसने हैरानी जताते हुए इस मामले में अपना वीडियो भी बनाया. उसने अपने दोस्त की तरफ भी कैमरा किया, जिसकी नजरें सड़क पर थीं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने ये जानने की उत्सुकता दिखाई कि क्या रैशेल भी अपने दोस्त से उतना ही प्यार करती हैं, जितना कि वो करता है. या फिर वो उसे रिजेक्ट करने वाली हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या तुम भी उसके जैसा ही महसूस करती हो.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'अगर मैं किसी से प्यार का इजहार करने का साहस जुटाऊं लेकिन उससे साइलेंट रिजेक्शन मिले, और वो मेरा वीडियो भी बना रही हो, तब मैं कभी घर से बाहर नहीं निकल पाऊंगा.' तीसरे यूजर का कहना है, 'मुझे बहुत अहसज महसूस होगा वो अगर ऐसा करे तो, वो भी तब जब मैं कार में ही कई घंटों तक कैद रहने वाली हूं, मैं ट्रिप को तभी कैंसिल करना चाहूंगी.' अपना वीडियो वायरल होने के बाद रैशेल ने अपने दोस्त के साथ इस ट्रिप से जुड़े कई अपडेट भी शेयर किए. अन्य वीडियो में दोनों साथ में मस्ती करते दिखते हैं. इससे लोगों को लगने लगा कि या तो दोनों ने उस प्रपोजल को इग्नोर कर दिया है या फिर मजाक कर रहे थे.
aajtak.in