ट्रैफिक रूल तोड़ रही थी Jaguar चला रही महिला, पुलिस ने रोका तो कर दिया बवाल - VIDEO

महिला को ट्रैफिक होमगार्ड से बहस करते हुए देखा जा सकता है. वो कहती है कि कई और लोग भी गलत रूट पर गाड़ी चला रहे हैं. वो ऐसा अकेले नहीं कर रही है.

Advertisement
ट्रैफिक होमगार्ड से बहस करने लगी महिला (तस्वीर- @TeluguScribe/X) ट्रैफिक होमगार्ड से बहस करने लगी महिला (तस्वीर- @TeluguScribe/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला ट्रैफिक होमगार्ड पर भड़कती नजर आ रही है. मामला हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके का है. होमगार्ड ने महिला को इसलिए रोका था, क्योंकि वो गलत रूट पर जगुआर चलाकर नियम तोड़ रही थी.

वीडियो अब कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है. वीडियो पर दिखाई दे रहे टाइम स्टैंप के अनुसार, ये घटना 24 फरवरी की रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुई थी.

Advertisement

इसमें श्रीलता नामक महिला को ट्रैफिक होमगार्ड से बहस करते हुए देखा जा सकता है. वो कहती है कि कई और लोग भी गलत रूट पर गाड़ी चला रहे हैं. वो ऐसा अकेले नहीं कर रही है.

वीडियो में वो कहती है कि उसने ट्रैफिक गार्ड विग्नेश से कहा कि कार की तस्वीर ले और उसे जाने दे. वो कहती है, 'अगर मैं गलत रूट में आई तो मुझे पता है.'

फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, विग्नेश ने जब कार रोकी तो श्रीलता ने उन्हें अपशब्द कहने शुरू कर दिए.

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ ने बीचबचाव करने की कोशिश की, लेकिन बावजूद इसके श्रीलता चुप नहीं हुई. उसने फोन में रिकॉर्डिंग करने को लेकर विग्नेश पर हमला भी किया और फोन को जमीन पर फेंक दिया.

बंजारा हिल्स के एसआई (ट्रैफिक) राकेश रेड्डी ने बताया, 'आधे घंटे तक उसने अपनी कार सड़क के बीच में खड़ी रखी, जिससे दूसरों को असुविधा हुई.

Advertisement

उसने होमगार्ड के साथ भी बहस की और आपत्तिजनक बातें कहीं.' 

आउटलेट के मुताबिक, विग्नेश की शिकायत के आधार पर पुलिस ने श्रीलता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है.

हालांकि, अभी तक उसे पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement