4 बार के सांसद और दो बच्चों के पिता... जानें कौन हैं पिनाकी मिश्रा, जिनसे महुआ मोइत्रा ने की शादी

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में पिनाकी मिश्रा के साथ शादी कर ली है. वह एक निजी समारोह में बीजू जनता दल के पूर्व सांसद के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं. ऐसे में जानते हैं पिनाकी मिश्र कौन हैं, जिनसे महुआ ने शादी रचाई है.

Advertisement
पिनाकी मिश्रा और महुआ मोइत्रा पिनाकी मिश्रा और महुआ मोइत्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

TMC सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार सुर्खियों की वजह उनकी शादी बनी है. उन्होंने ओडिशा के पुरी लोकसभा क्षेत्र से चार बार सांसद रह चुके पिनाकी मिश्रा से शादी की है. पिनाकी मिश्रा बीजू जनता दल (BJD) के कद्दावर नेता माने जाते हैं. 

पिनाकी मिश्रा और महुआ मोइत्रा की हाथ में हाथ डाले फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि, दोनों में से किसी ने आधिकारिक रूप से शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों 3 मई को ही परिणय सूत्र में बंध गए हैं.

Advertisement

कौन हैं पिनाकी मिश्रा
पिनाकी मिश्रा का जन्म 1959 में हुआ है.  उनकी शादी 1984 में संगीता मिश्रा से हुई थी. इनसे उन्हें दो बच्चें है. वह बीजू जनता दल से चार बार सांसद रह चुके हैं. वह पहली बार 1996 में सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2009 में 15वीं लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. इसी तरह 2014  और 2019 में भी चुनाव जीतकर वो लोकसभा पहुंचे थे.

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं पिनाकी
उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से इतिहास विषय में बीए किया है. साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी  के फैकेल्टी ऑफ लॉ कानून की डिग्री ली है. पिनाकी मूल रूप से ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने की शादी, BJD नेता पिनाकी मिश्रा संग विदेश में रचाया ब्याह

Advertisement

राजनीति के अलावा रहा है लंबा लीगल करियर 
पिनाकी का राजनीति के साथ एक लंबा लीगल करियर भी रहा है. वह सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट रह चुके हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के अलावा भारत के सभी हाईकोर्ट और प्रमुख ट्रिब्यूनल में भी काम किया है. उनके पास कॉरपोरेट लॉ, फॉरेन, कस्टम, एक्साइज, माइनिंग, इन्वायरामेंटल लॉ और कंस्टीच्यूशनल लॉ से जुड़ा अच्छा खासा अनुभव है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement