स्कूल की 'ओवरवेट टीचर' से इंप्रेस नहीं हुआ बच्ची का पिता, लिखा हैरान करने वाला फैसला

एक शख्स ने टिकटॉक के जरिए लोगों को बताया कि उसने अपनी बेटी को सिर्फ इसलिए स्कूल से निकाल लिया है क्योंकि उसकी टीचर बहुत मोटी है. शख्स के वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए और उसे कहा कि ऐसे तो बच्चे को कहीं पर भी पढ़ाना मुश्किल है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वरी (फोटो- Getty Images) सांकेतिक तस्वरी (फोटो- Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

आम तौर पर हर कोई अपने बच्चों को ऐसे स्कूल में पढ़ाना चाहता है जहां अच्छी पढ़ाई हो, डिसीप्लिन हो. वहीं अगर मां बाप को ये लगे कि स्कूल में उनके बच्चे की पढ़ाई पर अच्छी तरह ध्यान नहीं दिया जा रहा तो वे स्कूल ही बदल देते हैं या फिर बेहतर ट्यूशन टीचर ढूंढते हैं. लेकिन एक शख्स ने अपनी बेटी को एक स्कूल से ऐसी वजह से निकाल लिया कि हर कोई हैरान रह जाए. 

Advertisement

'टीचर लगभग 90 किलो की थी'

बुक राइटर, स्पीकर, रियल एस्टेट गुरु और इंफ्लूएंसर क्रिस क्रोहन ने टिकटॉक पर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का क्यों उसके स्कूल से नाम कटा दिया. उन्होंने बताया कि मैं अपनी बेटी के स्कूल गया था क्योंकि पेरेंट्स टीचर मीटिंग थी. यहां मैंने देख कि उसकी टीचर लगभग 90 किलो की थी. मैं उससे कहा- तुम कितनी लो एनर्जी वाली और डिप्रेस्ड लगती हो. तुम मेरे बच्चे के साथ लगभग पूरा दिन बिताती हो, उसपर कितना खराब प्रभाव पड़ेगा.

'काम पसंद नहीं और नौकरियां लिए बैठे हैं'

उन्होंने बताया- मैंने उससे कहा- तुम बच्चों को सिर्फ वो नहीं पढ़ाती जो किताबों में है बल्कि अपने लाइफस्टाइल से भी काफी कुछ सिखाती हो. तुम बिल्कुल भी इंस्पायरिंग इंसान नहीं हो. उन्होंने टिकटॉक वीडियो में आागे बताया- अधिरकतर टीचर अनइंस्पायरिंग होते हैं और उन्हें अपना काम बिलकुल पसंद नहीं होता और सुरक्षित नौकरियां लिए बैठे हैं. आप लोग बताइये- अगर आप अपने बच्चों को पब्लिक स्कूल में पढ़ाते हैं तो टीचर को कैसा होना चाहिए.

Advertisement

'फिर तो तुम्हारा बच्चा दुनिया में जाने कितनी...'
 
क्रिस के पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए- किसी ने कहा टीचर के वेट से आपको क्या लेना देना, आपको उसका अपमान करने का हक नहीं है. किसी और ने कहा- ऐसे तो तुम्हारा बच्चा दुनिया में जाने कितनी नेगेटिविटी का सामना करेगा. ये क्या बेकार की बात है. एक यूजर ने कहा- फिर तो तुम्हें कोई परफेक्ट स्कूल  या परफेक्ट टीचर कभी नहीं मिलने वाला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement