देखनी है दो नाक वाली बिल्ली? तो जाना होगा यहां, करना है बस ये काम

फ्लोरिडा के बिल्ली संरक्षण वारिंगटन एडॉप्शन सेंटर के पास रह रही एक अनोखी बिल्ली इन दिनों चर्चा में है. बिल्ली की खासियत है उसके चेहरे पर एक की जगह दो नाक. ये बर्थ डिफेक्ट है लेकिन इससे उसे कोई परेशानी नहीं होती है.

Advertisement
फोटो- twitter@thadojo_nannymcphee फोटो- twitter@thadojo_nannymcphee

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

बिल्लियां अपनी चालाकी और तेज नाक के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इन दिनों एक खास तरह की बिल्ली खूब चर्चा बटोर रही है. ये अनोखी बिल्ली, फ्लोरिडा के बिल्ली संरक्षण वारिंगटन एडोप्शन सेंटर के पास है जिसे जल्द किसी परिवार की ओर से गोद लिया जाना है. सेंटर के स्टाफ ने इसे एक फिल्म कैरेक्टर के नाम पर  Nanny McPhee नाम दिया है. 

Advertisement

क्या खास है McPhee में?

दरअसल इस बिल्ली में अनोखी बात ये है कि इसकी दो नाक हैं. पहले सेंटर के स्टाफ को लगा था कि 4 साल की इस बिल्ली की बड़ी सी नाक है लेकिन बाद में एक मेडिकल चेकअप में मालूम हुआ कि उसकी दो नाक हैं. हालांकि उसे इससे कोई दिक्कत नहीं होती और वह आम बिल्ली की तरह जी सकती है. सेंटर इंतजार कर रहा है कि कोई परिवार आकर मैकफी को गोद ले और उसकी देखभाल करे.

बर्थ डिफेक्ट है लेकिन कोई दिक्कत नहीं
 
सेंटर की वेटरनरी ऑफिसर ब्रोकबैंक नैनी मैकफी को डॉक्टर "बर्थ डिफेक्टिव" कहते हैं. इन स्थितियों को आमतौर पर "बर्थ डिफेक्ट" के रूप में ही जाना जाता है क्योंकि वे गर्भ के अंदर विकसित होती हैं. हालाँकि, सेंटर के कर्मचारियों ने नैनी मैकफी की विकृति को विशेष रूप से दुर्लभ बताया है.

Advertisement

'सेंटर के स्टाफ की लाडली है'

उसके पिछले मालिक के खराब स्वास्थ्य और वित्तीय स्थिति के कारण नैनी मैकफी को छोड़ दिया गया था. वह अब नए घर का इंतजार कर रही है. सेंटर मैनेजर, लिंडसे केर ने कहा: "हम सभी को हमारी अनोखी नैनी मैकफी से प्यार हो गया है,वो यहां लाडली है. हम उसकी दो नाकों को देखते रहते हैं. मैकफी खूब उछल- कूद और मजे करती है और हमें उम्मीद है कि उसे नया और बेहतर घर मिलेगा.'

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement