Black सूटकेस लेकर चले तो खैर नहीं! एक्सपर्ट्स ने दी इग्नोर न करने वाली 'वॉर्निंग' 

काले रंग के सूटकेस को लेकर एक सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है. उसने लोगों से कहा कि उन्हें दूसरे रंग के सूटकेस लेने चाहिए. इसके पीछे के कारण भी बताए गए हैं.

Advertisement
काले रंग के सूटकेस को लेकर एक्सपर्ट ने चेतावनी जारी की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) काले रंग के सूटकेस को लेकर एक्सपर्ट ने चेतावनी जारी की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

एक सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो काले रंग का सूटकेस लेकर ट्रैवल न करें. ऐसा करना उन्हें भारी पड़ सकता है. ये सलाह सिक्योरिटी ट्रैवल एक्सपर्ट जॉनी जेट ने दी है. वो ब्रिटेन में रहते हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए बताया है कि काले रंग के सूटकेस बड़ी मात्रा में लोग इस्तेमाल करते हैं. जो अक्सर दिखने में एक जैसे ही होते हैं.

Advertisement

अगर इनके साथ ट्रैवल किया जाए, तो इनके खोने और चोरी होने के चांस बढ़ जाते हैं. बाकी लोगों के सामान के साथ अपने सूटकेस की पहचान करना मुश्किल हो जाता है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ये भी कहा कि ये बात बेशक हैरान करने वाली है. लेकिन आपके सूटकेस का रंग आपके यात्रा के अनुभव को प्रभावित कर सकता है.

उन्होंने कहा कि अधिक चटकीले रंग और काले रंग के सूटकेस का इस्तेमाल करने से बचें. इसके पीछे दो बड़े कारण हैं. एयरपोर्ट पर सामान से जुड़े काम देखने वाली टीम कहती है कि अगर बैग खो जाए, तो उसे ढूंढा जा सकता है.

जैसे कि उसे आखिरी बार कहां देखा या रखा था. लेकिन अगर काले रंग का सूटकेस हुआ, तो उसे बाकी सूटकेस में से पहचान पाना मुश्किल है.

Advertisement

ऐसे में या तो सूटकेस पर कोई निशानी बना देनी चाहिए. जैसे कि उस पर कोई टैग लगा देना. हाल में ही जर्मनी में भी एक एयरपोर्ट ने लोगों को रंग बिरंगे बैग लेकर आने को कहा, ताकि फ्लाइट में होने वाली देरी से बचा जा सके.

ट्रैवल एक्सपर्ट ने कहा, 'बहुत से लोग पहियों वाले काले सूटकेस के साथ यात्रा करते हैं, जिससे उनकी पहचान करने में बहुत समय लगता है.

इससे कोई फरक नहीं पड़ता कि आप किस कंपनी से सूटकेस लेते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि वो काले रंग का न हो. ताकि उसकी आसानी से पहचान की जा सके.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement