एफिल टावर पर भाई ने बनाया ऐसा वीडियो कि लोग बोले- ये यहां पहुंच कैसे जाते हैं?

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एफिल टावर पर पहुंचता है और पंजाबी गाने के साथ वीडियो बना रहा है. यह वीडियो देखते ही देखते तेजी से ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं, क्या एफिल टावर अब क्रिंज गतिविधियों का हॉटस्पॉट बन गया है.

Advertisement
Photo Credit-@desimojito/x Photo Credit-@desimojito/x

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

पेरिस का एफिल टावर दुनिया के सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है. तस्वीरों में देखने पर नजर ठहर जाती है. बहुत से लोगों का ख्वाब होता है कि जिंदगी में एक बार एफिल टावर देखने का मौका मिले. लेकिन कभी आपने सोचा है, एफिल टावर पहुंचकर आप सबसे पहले क्या करेंगे? फोटो खिंचवाएंगे या रील बनाएंगे?

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एफिल टावर पर पहुंचता है और पंजाबी गाने के साथ वीडियो बना रहा है. यह वीडियो देखते ही देखते तेजी से ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं, क्या एफिल टावर अब क्रिंज गतिविधियों का हॉटस्पॉट बन गया है?

Advertisement

क्या है वीडियो में?

वीडियो में एक शख्स पंजाबी गाने पर नाचते हुए दिख रहा है, और बैकग्राउंड में एफिल टावर की खूबसूरती नजर आ रही है. साथ ही एफिल टावर देखने आए टूरिस्ट भी उसके आसपास हैं, लेकिन यह शख्स इन सबसे बेफिक्र होकर वीडियो बना रहा है.

देखें वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @desimojito पेज पर शेयर किया गया है. शख्स का एफिल टावर किसी बॉलीवुड फिल्मों की तरह अंदाज कुछ लोगों को तो भा रहा है. लेकिन किसी को नजरों में एफिल टावर जैसी जगह में क्रिंज एक्टिविटी करना सही नहीं है. इससे टूरिस्ट को दिक्कत हो रही है. हालांकि इस वीडियो में डांस करने वाला शख्स पाकिस्तान का है या इंडिया का ये साफ नहीं हो पा रहा है. 

सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़

Advertisement

इस वीडियो के आते ही मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कोई कह रहा है कि यह इंसान शायद अपनी खेत की जमीन बेचकर पेरिस में एफिल टावर देखने आया है. कोई कह रहा है कि यह शायद फ्रांस डंकी फ्लाइट से पहुंचा हो. किसी का कहना है कि सारे खेत बेचकर फ्रांस पहुंचा है कमाने के लिए, लेकिन वहां जाकर यह सब कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement