सोशल मीडिया पर बच्चों के प्यारे वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं. कभी बच्चों की बातों का अंदाज, कभी उनकी मासूमियत. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची की मासूम हरकतें दिखती हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर सवाल उठते हैं.
इंस्टाग्राम और X पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की कार की पीछे से आती फ्लैशिंग लाइट पर पोज देती है. जैसे ही लाइट झपकती है, वह हर बार नया पोज बनाती है. इस चुलबुले अंदाज ने इंटरनेट यूजर्स को हंसाया है. वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है.
वीडियो को X पर शेयर करते हुए लिखा गया - फ्लैशिंग लाइट उसके लिए कैमरा का फ्लैश बन गई. ये तो सबसे खुश लड़की है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर लोकश नायडू के पेज से शेयर किया गया, और इस पोस्ट ने 40 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अबतक देखा है.
देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन
बच्ची के पोज देने का अंदाज इंटरनेट पर छा गया है. लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ दर्शकों ने स्कूटर पर चलने के अंदाज को लेकर चिंता जताई. एक यूजर ने लिखा- 'आज का सबसे प्यारा वीडियो. कुछ ने कहा- 'उम्मीद है कि वह हमेशा मुस्कुराती रहे. ई-कॉमर्स कंपनी, नायका ने भी कहा- कोई हाइलाइटर नहीं चाहिए, उसकी मुस्कान पहले से ही चमकदार है.
भारत में मोटर व्हीकल्स एक्ट, 1988 के तहत, दो-पहिया वाहन पर ऐसी स्थिति में चलना जो खतरनाक हो सकता है, और इसपर रोक है. सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, यह महत्वपूर्ण है कि प्यारी पलों को रिकॉर्ड करते समय सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए. इस तरह के मोमेंट्स का आनंद सबको बिना किसी चिंता के मिल सके, इसके लिए सावधानी बरतना जरूरी है.
aajtak.in