मंदिर कैंपस में डांस करते हुए लड़की ने बनाया वीडियो, वायरल हुआ तो महंत ने जताई आपत्त‍ि

मंदिर कैंपस में डांस का वीडियो बनाकर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर लड़की ने डाला, जिसको स्थानीय लोगों द्वारा जमकर वायरल किया. व‍िरोध के बाद लड़की को माफी मांगनी पड़ी लेक‍िन बजरंग दल ने उसके ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी.

Advertisement
मंदि‍र कैंपस में लड़की का डांस.  मंदि‍र कैंपस में लड़की का डांस.

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर ,
  • 27 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • लड़की ने मंदिर कैंपस में डांस करते हुए बनाया वीडियो
  • सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल
  • मंदिर के महंत ने जताई आपत्ति, लड़की ने मांगी माफी

सोशल मीड‍िया पर फेमस होने के ल‍िए लोग अजीब तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आया जहां एक लड़की ने मंद‍िर कैंपस में ही डांस करते हुए वीड‍ियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर द‍िया. 

मध्य प्रदेश के छतरपुर में आरती साहू नाम की युवती ने जनराय टोरिया मंदिर कैंपस में डांस का वीडियो बनाकर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर डाला जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसको जमकर वायरल किया गया और यह बताया गया कि मंदिर कैंपस में डांस का वीडियो बनाकर अपलोड करना सनातन धर्म का विरोध है.

Advertisement

इस बात की जानकारी जनराय टोरिया मंदिर के महंत भगवान दास को लगी तो उन्होंने भी आपत्ति दर्ज कराते हुए लड़की के परिवार एवं लड़की को बुलाकर समझाइश दी .

आरती साहू.

उधर लड़की ने वीडियो, इंस्टाग्राम आईडी से डिलीट करते हुए क्षमा मांगी है. लड़की का कहना है कि हमारा कहीं यह उद्देश्य नहीं था कि हम हिंदू धर्म या सनातन धर्म को बदनाम करें. हम वीडियो बनाते हैं क्योंकि इससे हमारा हमारे परिवार का भरण पोषण चलता है.

माफी मांगकर वीडियो हटाया

लड़की ने बताया कि इंस्टाग्राम पर आज हमारे 25 लाख फॉओवर हैं और हमारे पिता बुजुर्ग एवं बीमार हैं. परिवार की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है और इंस्टाग्राम से मेरे मेरे परिवार का भरण पोषण चलता है. मैंने जो वीडियो डाला है उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, सिर्फ हमसे गलती यह हुई कि हमने मंदिर कैंपस में वीडियो बनाया है. उसके लिए हम क्षमा मांगते हैं और वीडियो को हमने तत्काल प्रभाव से इंस्टाग्राम आईडी से हटा दिया है.

Advertisement

साथ ही क्षमा मांगने का वीडियो अपलोड किया है. अब इस मुद्दे को कोई भी तूल न दे. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की मांग थी कि लड़की आरती साहू पर पुलिस को FIR दर्ज करनी चाहिए.

लड़की के माफी मांगने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और कोतवाली पुल‍िस थाना में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज करवा दी. आरती पर आरोप लगा है क‍ि उसने मंद‍िर में अश्लील डांस क‍िया था ज‍िसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement