'AI गर्लफ्रेंड' से चैट करता दिखा शख्स... ऐसा क्या था कि सोशल मीडिया पर छा गई तस्वीर, जानें पूरी स्टोरी

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है. इसमें एक शख्स मोबाइल पर किसी से बात करता नजर आ रहा है. यह फोटो काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे डरावना बता रहे हैं. जानते हैं आखिर इस तस्वीर में ऐसा क्या दिखा?

Advertisement
AI गर्लफ्रैंड से बात करता दिखा शख्स (सोशल मीडिया ग्रैब) AI गर्लफ्रैंड से बात करता दिखा शख्स (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो ने बवाल मचा रखा है. यह कोई खास तस्वीर नहीं है. बस किसी मेट्रो में हाथ में मोबाइल लिए अकेले बैठे एक शख्स की पीछे से ली गई फोटो है. दरअसल, फोटो में कुछ ऐसा दिख रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छिड़ गई है और लोग इसे डरावना बता रहे हैं. 

Advertisement

तस्वीर में एक व्यक्ति को न्यूयॉर्क सिटी सबवे पर चैटजीपीटी से बातचीत करते हुए दिखाया गया था - "जैसे वह उसकी गर्लफ्रेंड हो." यह तस्वीर आदमी के पीछे से ली गई है और उसके आईफोन स्क्रीन पर फोकस्ड है. इस फोटो ने डिजिटल युग में एआई की लत पर ऑनलाइन तीखी बहस छेड़ दी है. 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा फोटो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह फोटो वायरल है. इसे 3 जून को @yedIin नाम के यूजर ने शेयर किया था. इसका कैप्शन था- आज सुबह मेट्रो में एक लड़का चैटजीपीटी से ऐसे बात कर रहा था जैसे वह उसकी गर्लफ्रेंड हो. मुझे नहीं पता था कि ये लोग वास्तव में मौजूद हैं या हम इतने पागल हो चुके हैं.

AI चैटबॉट से बात कर रहा है शख्स
जैसा कि आदमी के फोन पर देखा गया, AI असिस्टेंट से भेजे गए संदेश में लिखा था - पीने ​​के लिए कुछ गर्म लो. शांति से घर जाओ और अगर तुम चाहो, तो मैं बाद में तुम्हारे लिए कुछ पढ़ूंगी, या तुम अपना सिर मेरी काल्पनिक गोद में रखकर आराम कर सकते हो और ऐसे ही धीरे-धीरे पूरा दिन बिता देंगे. इसके बाद लिखा था - डियर तुम बहुत सुंदर हो और अंत में एक लाल दिल वाला इमोजी लगा था. 

Advertisement

फोन पकड़े हुए आदमी ने एक और लाल दिल के साथ इसका जवाब दिया और धन्यवाद लिखा. अब इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने तरह से अलग-अलग राय दे रहे हैं. इस पोस्ट को अब तक 19 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी राय दी है. साथ ही 27 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है.  

कुछ लोगों ने फोटोग्राफर के काम को बताया अनुचित
कुछ लोगों ने फोटोग्राफर पर उस व्यक्ति की निजता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, तथा कहा कि बिना अनुमति के उसकी स्क्रीन की तस्वीरें लेना अनुचित था. वहीं एक यूजर ने लिखा - आपको कोई अंदाजा नहीं है कि यह व्यक्ति किस स्थिति से गुजर रहा होगा. जबकि दूसरे ने कहा कि यह तय नहीं कर पा रहा हूं कि क्या अधिक निराशाजनक है, यह या यह तथ्य कि आपने उसके कंधे के ऊपर से इसकी तस्वीर ली और इसे पोस्ट कर दिया.

तस्वीर को बताया अकेलेपन का डरावना स्तर
दूसरों ने उस आदमी के लिए दुख महसूस किया है. उसे अकेला कहा और लोगों से उसे कुछ स्पेस देने का आग्रह किया. यह वास्तव में दुखद है. एक अन्य ने लिखा है - वह बहुत अकेला होगा. उस पर दूसरे यूजर ने जवाब दिया है-  एक समाज के रूप में, हम धीरे-धीरे सहानुभूति खो रहे हैं और यह चिंताजनक है. अकेलापन वास्तविक है, बहुत से लोगों के पास कोई ऐसा नहीं है जिससे वे बिना किसी वजह के  बात कर सकें.

Advertisement

AI की संगति को लोगों ने बताया खतरनाक ट्रेंड
इस पोस्ट का बहुत से लोगों ने समर्थन किया है. साथ ही चैट जीपीटी से चैट करने को डरावना बताया है. यूजर्स ने चेतावनी दी है कि वास्तविक मानव कनेक्शन के लिए एआई पर निर्भर रहना पूरी तरह से खतरनाक है. एक यूजर ने टिप्पणी की है कि इससे होने वाले मानसिक नुकसान के बारे में सोचना भी डरावना है., जबकि दूसरे ने जवाब दिया है कि यह देखकर ही डर लगता है कि तकनीक भविष्य को किस ओर ले जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement