स्लम से IIT तक का सफर, मां ने बताई बेटे की मेहनत की कहानी, वीडियो दिल छू लेगा

सोशल मीडिया पर कई ऐसी कामयाबी की कहानियां ट्रेंड करती हैं, जो गरीबी और अभाव के बावजूद सफलता हासिल कर लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Advertisement
Image Grab -Social Media Image Grab -Social Media

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

सोशल मीडिया पर कई ऐसी कामयाबी की कहानियां ट्रेंड करती हैं, जो गरीबी और अभाव के बावजूद सफलता हासिल कर लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र के IIT एंट्रेंस एग्जाम पास करने की कहानी उनके परिवार की जुबानी सुनने को मिलती है.

इस वीडियो में फिजिक्स वाला के संस्थापक, अलख पांडे, एक छात्र के घर में बैठे दिख रहे हैं, जिसने IIT की प्रवेश परीक्षा पास की है. वीडियो में अलख पांडे छात्र के साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि छात्र की मां बता रही हैं कि कैसे उनके बेटे ने IIT की तैयारी के लिए दिन-रात एक कर दिया. उन्होंने यह भी बताया कि कई बार उनके बेटे को पढ़ाई करने के लिए पड़ोसी का वाईफाई इस्तेमाल करना पड़ा था.

Advertisement

इस वीडियो में देखा गया है कि कैसे झुग्गी की संकरी गलियों और अभावों से होते हुए इस छात्र ने IIT का एंट्रेंस एग्जाम पास किया. वीडियो में अलख पांडे को मुंबई की एक झुग्गी में एक छोटे से बेडरूम में छात्र के पूरे परिवार के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है. फिजिक्स वाला के संस्थापक को छात्र साथ बैठकर खाना खाते हुए देखा जा सकता है.

छात्र की मां अलख पांडे को बताती हैं कि उनके बेटे ने एक परीक्षा पास करने में कितनी मेहनत की. वे बताती हैं कि उनका बेटा थक जाने पर कुर्सी पर लेट जाता था और वाईफाई पकड़ने के लिए छत पर भी चढ़ जाता था. इस वीडियो ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया है,और सोशल मीडिया पर छात्र की कामयाबी का जश्न मनाया जा रहा है.

Advertisement

फिजिक्स वाला  के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर इसे शेयर किया गया. यह कहानी न केवल छात्र की कामयाबी का जश्न मनाती है, बल्कि इसी तरह के हालात में कई अन्य लोगों के लिए आशा और प्रेरणा की उम्मीद भी जगाती है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement