'वेज खाना शुरू करने के बाद मैं प्रेग्नेंट हुई', महिला एंकर का दावा!

एक महिला न्‍यूज एंकर ने दावा किया है क्‍योंकि उसने वेज खाना शुरू कर दिया था, इसलिए वह प्रेग्‍नेंट हुई. उसने ये दावा एक टीवी शो के दौरान किया.

Advertisement
Alex Jones (Source: Instagram) Alex Jones (Source: Instagram)

aajtak.in

  • लंदन ,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • महिला न्‍यूज एंकर ने दिया अजीबोगरीब तर्क
  • शो के दौरान मौजूद गेस्‍ट भी बात सुनकर चौंंके

Pregnancy vegetarian food Link: महिला मां बन बनी हैं. लेकिन उनके प्रेग्‍नेंट होने का दावा हैरान करने वाला है. महिला ने दावा किया है वह जब सिर्फ वेज खाना खाने लगी, इसके बाद ही वह प्रेग्‍नेंट हुई. उन्‍होंने ये दावा एक टीवी शो के दौरान किया. महिला पेशे से न्‍यूज एंकर है.

डेली स्‍टार के मुताबिक, इस महिला न्‍यूज एंकर का नाम एलेक्‍स जोंस (Alex Jones) है. वह मैटेरिनिटी ब्रेक के बाद BBC 1 के इवनिंग शो में लौटी थीं. एलेक्‍स जोंस ने अपनी प्रेग्‍नेंसी को लेकर अजीबोगरीब तर्क शो के दौरान दिया. उन्‍होंने कहा, वह अब वह पूरी तरह Vegetarian (शाकाहारी) हो गई हैं. इसी कारण वह प्रेग्‍नेंट हुईं. जब उन्‍होंने ये बात बोली तब उनके साथ स्‍टूडियो में एक्‍टर  Ralph Little मौजूद थे. इसके बाद शो में मौजूद दूसरे गेस्‍ट भी हंसने लगे. 

Advertisement

Ralph Little के सामने ही एलेक्‍स ने माना कि अब वेगन हो गईं हैं. इस दौरान शो में उन्‍होंने ये भी माना कि वेगन (Vegan) होना उतना आसान नहीं है. जितना उन्‍हें लगता था. ये काफी मुश्किल है. दरअसल, शो के दौरान Ralph Little ने मजाक में एलेक्‍स से कहा, अगर किसी से पूछना है कि वह शाकाहारी है या नहीं? तो वह (शाकाहारी शख्‍स) केवल तीन सेकेंड के अंदर इस बात को जाहिर कर देगा कि वह शाकाहारी है.

इसके बाद ही एलेक्‍स ने ये जाहिर किया, 'मैंने जब से वेज खाना शुरू किया, उसके बाद ही मैं प्रेग्‍नेंट हुई'. इस पर Ralph Little चौंके और कहा, मुझे नहीं लगता ऐसा हो सकता है, पर मैं कोई साइंटिस्‍ट भी नहीं हूं. हालांकि, एलेक्‍स की ये बात सुनकर  शो में मौजूद लोग जमकर हंसने लगे. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement