कॉकरोच को दो अपने Ex का नाम और फिर... Valentine's Day पर ZOO का खास ऑफर

अमेरिका के टेक्सास में स्थित सैन एंटोनियो जू ने एक खास पहल शुरू की है. इसके जरिए जू डोनेशन भी जमा करता है, जिसका इस्तेमाल वन्य जीवन के संरक्षण के लिए किया जाएगा.

Advertisement
कॉकरोच को दे सकते हैं एक्स का नाम (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) कॉकरोच को दे सकते हैं एक्स का नाम (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

वैलेंटाइन डे को आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. कपल्स इस दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन दिल टूटे लोगों के लिए ये काफी दर्द भरा होता है. जब वो अपने आसपास कपल्स को देखते हैं लेकिन खुद अकेलापन महसूस करते हैं. ऐसे में अमेरिका के टेक्सास में स्थित सैन एंटोनियो जू ने एक खास पहल शुरू की है. इसके जरिए जू डोनेशन भी जमा करता है, जिसका इस्तेमाल वन्य जीवन के संरक्षण के लिए किया जाएगा. अपनी इस पहल को जू ने 'क्राय मी अ कॉकरोच' नाम दिया है.

Advertisement

इसमें डोनेशन के तौर पर 5-25 डॉलर तक देने होते हैं. प्रतियोगी कॉकरोच, चूहा या फिर किसी सब्जी को अपने एक्स का नाम दे सकते हैं फिर इन्हें जू में रहने वाले जानवरों को खिलाया जाएगा. जू की तरफ से वेबसाइट में बताया गया है कि वैलेंटाइन डे पर कोकरोच को अपने एक्स का नाम दो. उसे अमेरिकी जू में जानवरों को खिलाया जाएगा. डोनेशन के तौर पर 5-25 डॉलर तक देने होंगे. ये पैसे बाद में वापस नहीं मिलेंगे. इन्हें सीधा सैन एंटोनियो जू के मिशन के लिए दे दिया जाएगा. इस डोनेशन का वन्य जीवन का भविष्य में संरक्षण के लिए इस्तेमाल होगा.

डोनेशन देने के बाद प्रतियोगी को एक डिजिटल वैलेंटाइन डे कार्ड भेजा जाता है. इस पहल से न केवल डोनेशन देने वाले को टूटे दिन से जूझने में मदद मिलती है. बल्कि एक कार्ड उसके एक्स को भी भेजा जाता है, ताकि उन्हें पता चल सके कि उनका नाम कॉकरोच को देकर उसे जानवर को खिला दिया गया है. अगर कोई जानवर को नहीं मारना चाहता, यानी उसे किसी अन्य जीव को नहीं खिलाना चाहता, तो वो उसकी नसबंदी करने का चुनाव कर सकता है. 

Advertisement

लोगों को सब्जी के लिए 5 डॉलर, कॉकरोच 10 डॉलर और 25 डॉलर चूहे के लिए देने होते हैं. 150 डॉलर में जू एक वीडियो भेजता है, जिसमें दिखाया जाता है कि एक्स के नाम वाले कॉकरोच, चूहे या फिर सब्जी को किसी जानवर को खिला दिया गया है. ताकि पैसे खर्च करने वाला इंसान वैलेंटाइन डे के मौके पर इसे अपने एक्स को भेज सके. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement