‘मिट्टी में मिला देंगे…’, माफिया अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर, सोशल मीडिया पर गूंजी सीएम योगी की Warning!

उत्तर प्रदेश में फरार चल रहे दो बदमाशों का एनकाउंटर होने के बाद सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह 'मिट्टी में मिला देंगे' बोलते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को काफी लोग शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ का वीडियो वायरल (तस्वीर- ट्विटर) सीएम योगी आदित्यनाथ का वीडियो वायरल (तस्वीर- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा असद आज गुरुवार को झांसी में एसटीएफ की गोली का शिकार हो गया. यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ना सिर्फ माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को मार गिराया बल्कि इस कार्रवाई में उसका साथी शूटर मोहम्मद गुलाम भी ढेर हुआ है. यूपी पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो विधानसभा में ‘मिट्टी में मिला देंगे...' बोलते हुए दिखाई देते हैं. 

Advertisement

अपराधियों पर कार्रवाई के बाद एक बार फिर चर्चा में आया सीएम योगी का ये वीडियो ठीक एक महीने पहले का है जब सीएम ने यूपी विधानसभा में कहा था कि माफिया चाहे जो कोई भी हो, सरकार उसे मिट्टी में मिलाने का काम करेगी.

इसमें सीएम योगी कहते हैं, 'ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं. हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.'

यूपी सीएमओ के अनुसार, एनकाउंटर होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की है. सीएम ने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. इस पूरे मामले पर सीएम के सामने रिपोर्ट रखी गई है. 

Advertisement

ऐसी जानकारी है कि अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम झांसी जिले के पारीछा डैम के पास छिपे थे. जब इसकी सूचना मिली, तो एसटीएफ ने तुरंत इलाके में घेराबंदी कर दी. इसके बाद दोनों बदमाशों को एनकाउंटर में मारा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement