'जा तू पापी है..' जब DSP बेटे को मां ने लगाई थी डांट, तीन साल तक नहीं की बात!

पुलिस अधिकारी का नाम अनिरुद्ध सिंह है. वर्तमान में वो चंदौली जिले में बतौर डीएसपी तैनात हैं. उन्होंने बताया कि एक बार तो उनकी मां ने उन्हे 'पापी' तक कह दिया था. 

Advertisement
पुलिस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने खुद बताया किस्सा पुलिस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने खुद बताया किस्सा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • सोशल मीडिया पर फेमस हैं अनिरुद्ध सिंह
  • यूपी पुलिस में बतौर डीएसपी दे रहे सेवाएं

यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने अपनी मां से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि क्यों उनकी मां ने उनसे तीन साल तक बात नही की. पुलिस अधिकारी का नाम अनिरुद्ध सिंह है. वर्तमान में वो चंदौली जिले में बतौर डीएसपी तैनात हैं. उन्होंने बताया कि एक बार तो उनकी मां ने उन्हे 'पापी' तक कह दिया था. 

Advertisement

अपने यूट्यूब चैनल पर डीएसपी अनिरुद्ध सिंह बताते हैं कि 2005 के दौर में बनारस और उसके आसपास संगठित अपराध चरम पर था. माफियाओं और शूटर्स का बोलबाला था. इस बीच एक एनकाउंटर हुआ, जिसमें बदमाश से मुठभेड़ के दौरान उन्हें भी गोली लग गई. हालांकि, यह कोई पहली घटना नहीं थी, अनिरुद्ध सिंह कहते हैं अपराधियों संग मुठभेड़ में वो कम से कम तीन बार मरने से बचे. कई अपराधियों का उन्होंने एनकाउंटर भी किया, कई को गिरफ्तार किया. लेकिन गोलीबारी, जान खतरे में डालना जैसी बातें उनकी मां को नागवार थी. 

जब मां ने तीन साल तक बात नहीं की

अनिरुद्ध सिंह बताते हैं कि अपराधी के बारे में मां को नहीं होता था. उसको क्यों मारा गया, किसलिए मारा आदि चीजों से भी वो अंजान होती थीं. ऐसे में जब वो एक बार घर गए तो उनकी मां नाराज हो गईं. ये नाराजगी इस कदर बढ़ी कि मां ने तीन साल तक अपने बेटे से बात तक नहीं की.  

Advertisement

बकौल डीएसपी अनिरुद्ध उस समय उनकी मां ने उनसे यह तक कह दिया था कि 'जा तू पापी है, वहीं गंगा में नहा लिए.' मां ने कहा- 'तू अपराधियों से लड़ रहा है, मार रहा, पाप कर रहा है.' हालांकि, समय बीतने के साथ मां को भी बात समझ आ गई कि उनका बेटा अपराधियों पर एक्शन लेकर कर समाज का ही भला कर रहा है.  

कौन हैं अनिरुद्ध सिंह? 

बता दें कि 47 वर्षीय अनिरुद्ध सिंह की गिनती यूपी के तेज तर्रार ऑफिसर्स में होती है. उन्होंने कई एनकाउंटर को अंजाम दिया है. पुलिस सर्विस के अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया है. डीएसपी अनिरुद्ध सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर जहां उनके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं तो वहीं उनके यूट्यूब चैनल पर 15 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. अपने चैनल पर वो पुलिस सेवा से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement