अंडर आर्म्स के बालों से 'करोड़ों' कमाने वाली लड़की को लोग क्यों देते हैं गालियां?

यूके की एक महिला अजीबोगरीब ढंग से पैसे कमाने के लिए चर्चा में है. ये महिला दरअसल अपने बगल के बालों की मदद से पैसे कमाती है. वह इनकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है जहां उसके लाखों फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
फोटो- Credit: Instagram / @fenellascorner फोटो- Credit: Instagram / @fenellascorner

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

दुनियाभर में लोग अजीबोगरीब तरीकों से पैसे कमाकर हैरान कर दे रहे हैं. कोई अपने पैरों से फोटो से करोड़ों कमाता दिख रहा है तो कोई कुछ और अनोखा करके. 30 साल की यूके की महिला फेनेला फॉक्स भी कुछ ऐसे ही लाखों कमा रही है.  अन्य लोगों की तरह उसका जरिया भी सोशल मीडिया ही है लेकिन उसे खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करने के पैसे नहीं मिलते. बल्कि वह तो अपने शरीर के, खासकर अंडरआर्म के बालों की तस्वीरें पोस्ट करके पैसे कमा रही है.

Advertisement

बगल के बालों से 8 करोड़ की कमाई
 
अपने बगल के बालों की बदौलत साल के करीब दस लाख डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) कमाने वाली एक 30 वर्षीय महिला ने खुलासा किया है कि उसे सोशल मीडिया पर उसकी सफलता की कीमत भी चुकानी पड़ी है क्योंकि फोन पर दिन में 14 घंटे बिताने के कारण "डिजिटल वर्टिगो" हो गया.

'...इसलिए पोस्ट करने लगी थी बालों की फोटो'

फॉक्स दावा करती है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से प्रति माह 9,500 डॉलर (7 लाख रुपये यानी साल के 8 करोड़ रुपये) कमाती है. सोशल मीडिया पर उसके दस लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. उसने कहा कि महिलाओं पर लगाए गए ब्यूटी स्टैंडर्ड से चिढ़ कर सात साल पहले उसने अपने शरीर के बालों की तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट करना शुरू किया था.

Advertisement

बिकनी में क्लिक कराती हैं अनोखी फोटो

वह शरीर पर बाल चाहती थी - विशेष रूप से बगल के बाल - जो मॉडलिंग कंपनियों द्वारा देखे जाएं, इसलिए उसने उन्हें एक नए तरीके से दिखानेने का फैसला किया. फॉक्स ने देखा कि बीच पर या पहाड़ों पर महिलाएं बिकनी पहनकर पोज देती है. इसलिए उन्होंने भी ये शुरू किया लेकिन उनकी तस्वीरों में अलग ये था कि उनके शरीर के बाल साफ दिख रहे थे.

आते हैं ज्यादातर लोगों ने निगेटिव कमेंट

उन्होंने मेल ऑनलाइन को बताया, "मैंने मेकअप करना बंद कर दिया, अपने बालों को स्टाइल करना बंद कर दिया, शेविंग करना बंद कर दिया और अपने शरीर को नैचुरल छोड़ दिया. मैंने इसके बारे में ऑनलाइन बहुत बात की और जल्द ही 'बॉडी पॉजिटिव इन्फ्लुएंसर' के रूप में पहचानी जाने लगा. मुझे लगता है कि उस समय जो मैं कर रही थी वह बिल्कुल अनोखा था इसलिए मैं वास्तव में सबसे अलग थी." उन्होंने कहा कि ऐसी तस्वीरें खिंचाना उनके "जीवन का सबसे अच्छा समय" था, लेकिन उनके काम पर ज्यादातर लोगों ने निगेटिव कमेंट किए और आज भी करते हैं लेकिन इसके लिए भी लाखों लोग मुझे फॉलो करते हैं और मैं खूब पैसा कमाती हूं .

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement