तो दूसरे बच्चों के पापा से हो जाएगा अफेयर... ये कहकर महिला को स्कूल से निकाला!

इंग्लैंड में एक महिला को उसके बेटे के प्लेग्रुप से स्कूल ने बाहर निकाल दिया. इसकी वजह महिला का पहनावा था. महिला का कहना है कि उनसे जलने वाली कुछ मां ने उसके पहनावे की शिकायत की थी. इसके बाद उसे अपने बच्चे के प्लेग्रुप में आने से बना कर दिया गया.

Advertisement
एक मां को उसके पहनावे की वजह से बेटे के प्लेग्रुप से बाहर निकाल दिया गया (Photo - AI Generated) एक मां को उसके पहनावे की वजह से बेटे के प्लेग्रुप से बाहर निकाल दिया गया (Photo - AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

एक महिला को उसके दो साल के बच्चे के प्लेग्रुप से बाहर निकाल दिया गया. यह सब सिर्फ महिला के कपड़ों की वजह से हुआ. महिला का कहना है कि क्या अब वह अपने पसंद के कपड़े भी नहीं पहन सकती. उन्होंने इसके लिए दूसरे बच्चों की माताओं को जिम्मेदार ठहराया है.

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और डीजे जोडी वेस्टन को उनके 2 साल के बेटे के प्लेग्रुप से स्कूल ने बाहर निकाल दिया . क्योंकि वह जो कपड़े पहनती थीं. उस पर दूसरे बच्चों की मांओं को आपत्ति थी. इसके बाद भी वह अपनी पसंद के कपड़े पहनने के अपने फैसले पर कायम हैं.

Advertisement

महिला के कपड़ों पर थी आपत्ति
30 साल की जोडी वेस्टन ने बताया कि वह अपने दो साल के बेटे कोआ-जायडे के प्लेग्रुप में शामिल न हो पाने पर काफी बुरा महसूस करती हैं. जोडी का दावा है कि उन्हें इस ग्रुप में शामिल होने से इसलिए रोका गया क्योंकि उनके पहनावे को अनुचित श्रेणी में रखा गया था.

जोडी का मानना ​​है कि यह प्रतिबंध शायद मेरी तैराकी पोशाक से जुड़े एक ड्रेस की वजह से हुआ. पहले भी प्लेग्रुप में शामिल होने पर मुझे ज्यादा शालीन स्विमसूट पहनने को कहा गया था. जोडी ने कहा कि मेरी फीगर ऐसी है कि मैं कुछ भी पहनती हूं तो सबसे अलग दिखती हूं.

दूसरे बच्चों के पापा से अफेयर का महिलाओं ने जताया डर
उन्होंने कहा कि मैं अपने शरीर को नहीं बदल सकती है. वो जैसा है वैसा ही दिखता है. यह मेरी गलती नहीं है कि मैं दूसरों से बेहतर दिखती हूं. जोडी ने यह भी दावा किया है कि उनका मानना ​​है कि उन पर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है क्योंकि अन्य माताओं को डर है कि उसके प्लेग्रुप में आने से उनके पतियों को उनसे छीन लेंगी.

Advertisement

प्लेग्रुप से निकाले जाने पर दुखी है महिला
उन्होंने कहा कि कुछ मां इस बात से परेशान हो गई हैं और सोचती हैं कि मैं उनके पतियों को उनसे दूर करने के लिए ऐसा कर रही हूं. जबकि ऐसा नहीं है. मैं तो सिर्फ अपने पसंद के कपड़े पहनना चाहती हूं. प्लेग्रुप में प्रतिबंध के खिलाफ अपने विरोध के बावजूद, जोडी का कहना है कि इस पूरी स्थिति ने उन्हें काफी दुखी कर दिया है और वह जो पहनना चाहती हैं, उसे पहनने से भी वंचित कर दिया है.

प्लेग्रुप से निकाले जाने के बाद भी जोडी ने कहा कि मैं अपनी पहचान बरकरार रखूंगी. मैं जैसे कपड़े पहनती हूं, वहीं पहनूंगी. अगर इससे किसी को बुरा लगता है या कोई मुझे घूरता रहता है तो ऐसा करता रहे. मुझे इसकी परवाह नहीं है.

नोट - ये खबर महिला की ओर से किए गए दावे पर आधारित है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement