दो लड़कियों ने साथ में बसाया घर, रिश्ते को लेकर कही ये बात

ये दोनों लड़कियां दोस्त हैं. लेकिन इनके बीच का रिश्ता आम दोस्ती से अलग है. ये जिस तरह के रिलेशनशिप में हैं उन्हें प्लैटोनिक पार्टनरशिप टर्म से भी संबोधित किया जाता है.

Advertisement
अमेरिका में रहती हैं ये दोनों महिलाएं अमेरिका में रहती हैं ये दोनों महिलाएं

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • बेस्ट फ्रेंड्स जो बन गईं सोलमेट
  • लेकिन दोनों के बीच नहीं है रोमांटिक रिश्ता

दो लड़कियां एक-दूसरे की लाइफ पार्टनर हैं. दोनों एक-दूजे को सोलमेट मानती हैं. दोनों साथ रहती हैं और आपस में तय किया है कि पूरी जिंदगी साथ रहेंगी. दोनों अलग बिस्तर पर सोती हैं और इनके बीच कोई सेक्शुअल रिश्ता नहीं है. दोनों एक-दूसरे को कभी-कभार ही गले लगाती हैं. यानी ये किसी समलैंगिक कपल की कहानी नहीं है. 

असल में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रहने वालीं ये दोनों लड़कियां दोस्त हैं. लेकिन इनके बीच का रिश्ता आम दोस्ती से अलग है. बेस्ट फ्रेंड से भी थोड़ा अलग. 24 साल की अप्रेल ली और रेनी वोंग, जिस तरह के रिलेशनशिप में हैं उन्हें प्लैटोनिक पार्टनरशिप टर्म से भी संबोधित किया जाता है.

Advertisement

पिछले साल ली और वोंग ने साथ रहना शुरू किया. दोनों लड़कियां ने यह भी तय किया है कि दोनों अन्य लोगों के साथ डेट पर भी जाएंगी. Refinery29 के लिए लिखे लेख में ली कहती हैं कि हमने उस सोच को रोमांटिक बनाया है जिसमें एक ही इंसान हमारा सबकुछ हो सकता है- रूममेट, फाइनेंशियल और इमोशनल सपोर्ट, को-पैरेंटिंग पार्टनर,  बेस्ट फ्रेंड और आजीवन हमें 'प्यार' करने वाला भी. यह ऐसा है कि हमें वास्तविक नहीं लगता. 

ऐसे बढ़ा दोनों का रिश्ता

अप्रैल ली और रेनी वोंग पहले बेस्ट फ्रेंड्स थीं. दोनों एक दूसरे को आगे बढ़ने में मदद करती थीं. तभी ली ने एक दिन 'प्लैटोनिक फीमेल फ्रेंड्स' के बारे में कहीं पढ़ा जिन्होंने 1800 के दशक में बिना किसी रोमांटिक रुचि के एक-दूसरे से शादी कर ली थी. यह विचार रेनी और ली, दोनों को पसंद आया. ली कहती हैं कि हम लोगों की अपनी-अपनी निजी चाहतें और कई अन्य महत्वाकंक्षाएं थीं और रोमांटिक पार्टनर के बारे में सोचना ऐसा लगता कि हमें अपने सपनों को लेकर समझौता करना पड़ेगा.

Advertisement

ली और वोंग कई साल से एक-दूसरे की दोस्त थीं और लॉकडाउन के दौरान दोनों फेसटाइम पर काफी बातें करते थें. तब वोंग सिंगापुर में रह रही थीं. इसी दौरान पिछले साल दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. ली कहती हैं कि वोंग के साथ जिंदगी साझा करना एक राहत है. हम पर एक दूसरे को रोमांटिक रूप से संतुष्ट करने का बोझ नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement