'बस दोस्ती ना टूटे...' दो महिलाओं ने एक ही युवक से की शादी!

दोनों महिलाएं दोस्त हैं और शादी के बाद भी हमेशा साथ रहना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने एक तरकीब निकाली. उन्होंने एक ही शख्स से शादी कर ली. शादी के बाद अब वे एक ही घर में रहती हैं. ये दोनों सहेलियां पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ की रहने वाली हैं. एक का नाम शहनाज है और दूसरी का नाम नूर है.

Advertisement
दो लड़कियों ने एक ही लड़के से की शादी (Pic- Youtube) दो लड़कियों ने एक ही लड़के से की शादी (Pic- Youtube)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

दो महिलाओं ने आपसी सहमति से एक ही लड़के से शादी कर ली. दोनों पक्की दोस्त हैं और शादी के बाद भी हमेशा साथ रहना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने ये तरकीब निकाली. दोनों ने बारी-बारी से एक ही शख्स से शादी कर ली. शादी के बाद अब वे एक ही घर में रहती हैं.  

दोनों सहेलियां पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ की रहने वाली हैं. एक का नाम शहनाज है और दूसरी का नाम नूर है. दोनों ने एजाज नाम के शख्स से शादी की हुई है. एजाज पेशे से दर्जी हैं. 

Advertisement

यूट्यूब चैनल Daily Pakistan Global से बातचीत में शहनाज कहती हैं कि पहले उनकी शादी एजाज से हुई थी. शादी के बाद वो अपनी सहेली नूर से दूर हो गईं. हालांकि, नूर अक्सर उनके घर आया-जाया करती थीं. 

ऐसे में नूर ने शहनाज के पति से शादी करने का मन बना लिया. इसके पीछे का मकसद था कि वो शहनाज के साथ एक ही घर में रह सकें और उनकी दूरियां खत्म हो जाएं. शहनाज को नूर का प्लान पसंद आ गया और उन्होंने पति एजाज से उसे शादी की मंजूरी दे दी.


इस तरह दो महिलाओं ने एक ही शख्स से शादी कर ली. अभी शहनाज के दो बच्चे हैं, जबकि नूर का एक बच्चा है. ये पूरी फैमिली एक ही घर में साथ-साथ रहती है. 

आपसी तालमेल की बात पर शहनाज कहती हैं कि मेरी लड़ाई एजाज से हो सकती है लेकिन नूर से कभी नहीं. क्योंकि मैं खुद नूर को अपने घर लेकर आई हूं. वहीं नूर का कहना है कि शहनाज से उन्हें कभी कोई शिकायत नहीं रहती है. हम तीनों ही अपनी लाइफ में खुश हैं. पति एजाज भी दोनों पत्नियों संग हंसी-खुशी जीवन बिता रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement