दिल तो बच्चा है जी! गजब है वाटर पार्क में स्लाइड के बाद इन बुजुर्गों का रिएक्शन, VIDEO

हाल में एक वाटर पार्क के अंदर दो बुजुर्ग सिखों का वीडियो वायरल हुआ. ये वीडियो इतना प्यारा है कि किसी का भी दिन बना देगा. इसमें बच्चों का तरह रबर स्लाइड पर स्लाइड करने के बाद का इन बुजुर्गों का रिएक्शन दिल को छू जाता है.

Advertisement
बुजुर्गों ने वाटरपार्क में किया स्लाइड बुजुर्गों ने वाटरपार्क में किया स्लाइड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

कहते हैं कि इंसान की उम्र कितनी भी अधिक क्यों न हो जाए उसे अपने अंदर के बच्चे को मरने नहीं देना चाहिए. साथ ही हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि हंसने-खिलखिलाने और छोटी-छोटी मस्ती में खुश होने की कोई उम्र नहीं होती. इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला, जब अम्यूजमेंट पार्क में मजे करते दो बुजुर्ग सिखों का एक वीडियो वायरल हुआ.

Advertisement

स्लाइड से नीचे आते ही गूंजे हंसी के ठहाके

दरअसल, इस वीडियो में दो बुजुर्ग वाटर पार्क में छोटी सी रबर स्लाइड पर स्लाइड करते दिखते हैं. ऊपर स्लाइड से जैसे ही वे पानी के साथ नीचे आते हैं उनकी हंसी के ठहाके गूंज उठते हैं. उनकी हंसी बताती है कि उन्हें इसपर कितना मजा आया है. इसके बाद रबर फ्लोट से उतरते हुए के बुजुर्ग अपनी छड़ी उठाता है. इस दौरान एक शख्स आके दूसरे बुजुर्ग से पूछता है- कैसा लगा बाबूजी चोट तो नहीं लगी. इसपर वह जोर के ठहाकों के साथ कहता है नहीं-नहीं.

'बच्चे और बूढे़ बिल्कुल एक जैसे होते हैं'

हतिंदर सिंह नाम के ट्विटर अकॉउंट से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'अपने अंदर के बच्चों को कभी मरने न दें. वाटर स्लाइड के बाद बाबाजी की शानदार हंसी देखिए.' इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा गया है और लोग इसपर शानदार कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं कई लोग इसे जबरदस्त कैप्शन के साथ रिट्वीट भी कर रहे हैं. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. एक शख्स ने रिट्वीट करते हुए लिखा- जिंदगी ऐसी होनी चाहिए. हमें जीना सीखने की जरूरत है. वहीं एक अन्य ने कमेंट में पंजाबी में लिखा- बच्चे और बूढे़ बिल्कुल एक जैसे होते हैं.

Advertisement

दिल का बच्चा ही बनाए रखें

बता दें कि हाल में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए जिसमें बुजुर्गों को उम्र की परवाह किए बिना मस्ती से नाचते गाते देखा जा सकता है. ये वीडियो कहीं न कहीं ये सिखाते हैं कि उम्र कितनी भी हो जाए हमें दिल का बच्चा ही बनाए रखना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement