कहते हैं कि इंसान की उम्र कितनी भी अधिक क्यों न हो जाए उसे अपने अंदर के बच्चे को मरने नहीं देना चाहिए. साथ ही हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि हंसने-खिलखिलाने और छोटी-छोटी मस्ती में खुश होने की कोई उम्र नहीं होती. इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला, जब अम्यूजमेंट पार्क में मजे करते दो बुजुर्ग सिखों का एक वीडियो वायरल हुआ.
स्लाइड से नीचे आते ही गूंजे हंसी के ठहाके
दरअसल, इस वीडियो में दो बुजुर्ग वाटर पार्क में छोटी सी रबर स्लाइड पर स्लाइड करते दिखते हैं. ऊपर स्लाइड से जैसे ही वे पानी के साथ नीचे आते हैं उनकी हंसी के ठहाके गूंज उठते हैं. उनकी हंसी बताती है कि उन्हें इसपर कितना मजा आया है. इसके बाद रबर फ्लोट से उतरते हुए के बुजुर्ग अपनी छड़ी उठाता है. इस दौरान एक शख्स आके दूसरे बुजुर्ग से पूछता है- कैसा लगा बाबूजी चोट तो नहीं लगी. इसपर वह जोर के ठहाकों के साथ कहता है नहीं-नहीं.
'बच्चे और बूढे़ बिल्कुल एक जैसे होते हैं'
हतिंदर सिंह नाम के ट्विटर अकॉउंट से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'अपने अंदर के बच्चों को कभी मरने न दें. वाटर स्लाइड के बाद बाबाजी की शानदार हंसी देखिए.' इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा गया है और लोग इसपर शानदार कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं कई लोग इसे जबरदस्त कैप्शन के साथ रिट्वीट भी कर रहे हैं. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. एक शख्स ने रिट्वीट करते हुए लिखा- जिंदगी ऐसी होनी चाहिए. हमें जीना सीखने की जरूरत है. वहीं एक अन्य ने कमेंट में पंजाबी में लिखा- बच्चे और बूढे़ बिल्कुल एक जैसे होते हैं.
दिल का बच्चा ही बनाए रखें
बता दें कि हाल में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए जिसमें बुजुर्गों को उम्र की परवाह किए बिना मस्ती से नाचते गाते देखा जा सकता है. ये वीडियो कहीं न कहीं ये सिखाते हैं कि उम्र कितनी भी हो जाए हमें दिल का बच्चा ही बनाए रखना चाहिए.
aajtak.in