खाने दो यार! ट्रेन में सीट को लेकर भिड़े यात्री, वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर छिड़ी बहस

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सीट को लेकर यात्रियों के बीच तकरार हो रही थी. इस बहस की खासियत यह थी कि जब एक यात्री जोर-जोर से बोलने लगा, तब दूसरा यात्री अपने खाने में मस्त था.

Advertisement
Image Grab-Social Media Image Grab-Social Media

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST


ट्रेनों में रोजाना के झगड़े अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गए हैं, जहां यात्रियों के बीच होने वाले विवाद अक्सर देखने को मिलते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सीट को लेकर यात्रियों के बीच तकरार हो रही थी. इस बहस की खासियत यह थी कि जब एक यात्री जोर-जोर से बोलने लगा, तब दूसरा यात्री अपने खाने में मस्त था.

Advertisement

‘Ghar Ke Kalesh’ नाम के एक अकाउंट द्वारा ‘X’ पर शेयर किए गए. इस वीडियो की शुरुआत एक लाल टी-शर्ट पहने व्यक्ति से होती है, जो एक जोड़े से अपनी सीट छोड़ने को कह रहा है. एक और यात्री बीच-बचाव की कोशिश करता है, लेकिन लाल टी-शर्ट वाला व्यक्ति और ज्यादा भड़क जाता है. इस बीच, खाने वाला यात्री उठकर अनुरोध करता है कि वे खाना खत्म करने के बाद सीट खाली कर देंगे. उनके साथ बैठी महिला भी बस पांच मिनट का समय मांगती है, जबकि दूसरे यात्री भी स्थिति को शांत करने में लगे रहते हैं.

देखें वीडियो

वीडियो तेजी से वायरल हो गया, और इस पर ढेरों रिएक्शन आएं. एक यूजर ने लिखा, "खाना खाते समय किसी को परेशान करना बहुत बड़ा पाप है, ट्रेन किसी के परिवार की नहीं होती, यह सभी की होती है. एक अन्य ने पूछा- आखिर लाल टी-शर्ट वाले को किस बात का एटीट्यूड है?" वहीं, एक तीसरे यूजर ने दुख जताते हुए कहा,-यह गरीब को देखकर कॉलर पकड़ लिया, बहुत दुखद है और, किसी को खाना खाते समय कभी टोका नहीं जाना चाहिए.

Advertisement

कुछ लोगों को यह पूरा दृश्य मनोरंजक लगा. एक ने कमेंट करते हुए कहा-यह सीट का मसला तो पूरे भारत का मसला है. दूसरे ने जोड़ा-मज़ा तो आ रहा है, बस बैकग्राउंड शोर थोड़ा कम होता तो और मज़ा आ जाता. किसी और ने मज़ाकिया लहजे में कहा-अकेला समझकर नॉक करने की सोच रहा था, टीममेट देखकर वापस भाग गया.

पोस्ट किए जाने के बाद से, इस वीडियो को 1.20 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा और चर्चा का विषय बना हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement