शॉकिंग! इंजेक्शन की आठ सुईं निगल गया 2 साल का बच्चा, मां ने बताया कैसे हुआ हादसा

बच्चे ने खेल खेल में एक साथ मेडिकल इंडेक्शन की आठ सुईं निगल लीं. बच्चे की मां इस बात से अनजान थी कि वो किस मुसीबत में फंस चुका है. उसकी मां ने हादसे का कारण बताया है.

Advertisement
इंजेक्शन की सुंई निगल गया बच्चा (तस्वीर- Pexels) इंजेक्शन की सुंई निगल गया बच्चा (तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

छोटे बच्चों को लेकर हम बचपन से एक ही बात सुनते आ रहे हैं. उनके पास चाकू, माचिस और दूसरा कोई भी खतरनाक सामान नहीं होना चाहिए. इससे हादसा होने की संभावना रहती है. लेकिन फिर भी आए दिन बच्चों के साथ होने वाले किसी न किसी हादसे के बारे में खबर आ ही जाती है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण परिवार वालों की लापरवाही ही होता है. छोटे बच्चे इस बात से अनजान होते हैं कि उनके लिए क्या खतरनाक है और क्या नहीं. वो हर चीज को खिलौना ही समझते हैं. ऐसा ही कुछ इस दो साल के बच्चे के साथ हो गया.

Advertisement

इसने खेल खेल में एक साथ मेडिकल इंडेक्शन की आठ सुईं निगल लीं. बच्चे की मां इस बात से अनजान थीं कि वो किस मुसीबत में फंस चुका है. ये मामला पेरू के उत्तरपूर्वी क्षेत्र का है. डॉक्टरों ने बच्चे की जिंदगी बचा ली है. उन्होंने उसके शरीर में जाने वाली सुईं को एक एक कर बाहर निकाला. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर इफरान सालजार का कहना है, 'हमने ऑपरेशन थियेटर में उसके पेट पर चीरा लगाया. हमें कुछ मेटल की चीज दिखीं. जब उन्हें बाहर निकालकर देखा तो वो सुईं थीं.'

खेतों में काम करती है मां

स्थानीय मीडिया का कहना है कि इन सुइंयों का इस्तेमाल खेत में रहने वाले जानवरों को वैक्सीन देने के लिए हुआ था. यहां बच्चे की मां काम करती हैं. बच्चे के नाम के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है. उसका परिवार राजधानी लीमा से 622 किलोमीटर दूर स्थित ताराटोपो के कृषि क्षेत्र में रहता है. उसकी मां का कहना है, 'शायद उसने खेलते हुए इन्हें निगल लिया था.' स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने के बाद कहा है कि बच्चे की जिंदगी अब खतरे से बाहर है.

Advertisement

इससे पहले अमेरिका से खबर आई थी कि यहां एक 52 साल की महिला ने एपल का एयर पॉड निगल लिया. उसने कहा कि वो मेडिसिन समझकर इसे खा गई. वो अपनी दोस्त के साथ सुबह की सैर पर निकली थी. बातों में इतना खो गई कि विटामिन की दवा समझकर एयर पॉड निगल गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement