'1958 से हूं, 2050 में जा चुका हूं!' Time Travel की शॉकिंग स्टोरी, किन सबूतों के साथ शख्स ने किया था दावा?

time traveller: साल 2006 में यूक्रेन में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. उसके कपड़े और उसके पास मौजूद सामान देखकर हर कोई हैरान था. मगर फिर उसने जो दावे किए उनसे दुनिया ही हिल गई.

Advertisement
शख्स ने 1958 से भविष्य में आने का दावा किया था (तस्वीर- thedecoderx/TikTok) शख्स ने 1958 से भविष्य में आने का दावा किया था (तस्वीर- thedecoderx/TikTok)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

टाइम मशीन को लेकर हमेशा से ही लोगों में जिज्ञासा देखने को मिलती रही है. इसके बारे में फिल्मों और कहानियों में काफी देखने सुनने को मिला है. कई कहानियां तो टाइम ट्रैवल से जुड़ी भी सामने आई हैं. लेकिन इन कहानियों की कभी पुष्टि नहीं हो सकी. फिर बेशक इन्हें सही साबित करने के लिए किसी ने कितने ही सबूत क्यों न पेश कर दिए हों. एक ऐसी ही कहानी के बारे में आज हम बात करने वाले हैं. जिसके बारे में जानने के बाद लोग हैरानी जताने लगते हैं. 

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ये कहानी सर्गेई पोनोमारेंको नामक शख्स की है. बात साल 2006 की है. ये शख्स यूक्रेन की राजधानी कीव में अधिकारियों से कहने लगा कि वो साल 1958 से आया है. लोगों को लगा कि ये या तो पागल है या फिर झूठ बोल रहा है. उसने पुराने जमाने के कपड़े पहने हुए थे. गले में पुराने ही जमाने का कैमरा लटकाया हुआ था. वो उसी साल का लग रहा था, जिसका वो दावा कर रहा था. 

इसमें भी सबसे बड़ी हैरानी की बात ये थी कि उसके पास 1950 के दशक का सोवियत संघ का दस्तावेज था. जिसमें उसकी उम्र 25 साल बताई गई थी. ये सब देखकर लोगों का सिर चकरा गया. मामला आगे और ज्यादा पेचीदा होता गया.

पोनोमारेंको ने कहा कि उसके कैमरा में कुछ तस्वीरे हैं, जो उसने 1950 के दशक में ली थीं. अधिकारियों ने तस्वीरों की पुष्टि करते हुए माना कि ये उसी वक्त की हैं, जिस वक्त का दावा पोनोमारेंको ने किया है. इसमें वो एक महिला के साथ नजर आ रहा था. पीछे एक यूएफओ जैसी चीज दिख रही थी. ऐसा माना गया कि इस तस्वीर को लेने के बाद वो भविष्य में यानी साल 2006 में आ गया है.

Advertisement
शख्स ने सोवियत संघ के वक्त का दस्तावेज भी दिखाया था (तस्वीर- thedecoderx/TikTok)

आगे अधिकारियों को पता चला कि इसी नाम का एक शख्स 1958 में लापता हो गया था. उसके साथ खड़ी महिला की भी जानकारी जुटाई गई. ये महिला साल 2006 में 70 साल से ज्यादा की हो गई थी. उसने कहा कि तस्वीर में दिख रही महिला वही है. साथ ही बताया कि उसका बॉयफ्रेंड अचानक गायब हो गया था. फिर कुछ दिन बाद लौट आया. मगर फिर 70 के दशक में दोबारा गायब हो गया. दोनों की 2050 के वक्त की यानी भविष्य में ली गई तस्वीर भी उसके (गर्लफ्रेंड) पास थीं. ये उसे उसके बॉयफ्रेंड पोनोमारेंको ने भेजी थीं.

जब मामला इतना ज्यादा उलझ गया तो एक और हैरान करने वाली घटना हुई. ये शख्स 2006 में ही अचानक से गायब हो गया. फिर किसी को पता नहीं चला कि ये कहां गया. पोनोमारेंको ने 2006 में गिरफ्तार होने के बाद बताया था कि उसका जन्म 1932 में हुआ था. वो 1958 में रह रहा था. लेकिन उसे अचानक 2006 में गिरफ्तार कर लिया गया. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था.

उसने बताया कि वो साल 1958 में एक घंटे के आकार वाली घड़ी के सामने खड़ा होकर तस्वीरें ले रहा था. तभी सबकुछ बदल गया. इस मामले में कई लोगों का कहना है कि उसने दो बार समय की यात्रा की थी. एक बार वो 2006 में आया और दूसरी बार 2050 में. ऐसा इसलिए क्योंकि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कीव की 2050 की तस्वीरें भी भेजी थीं. 

Advertisement

मगर एक यूट्यूबर ने इस मामले की गहराई से जांच की. उसने इस पूरे मामले की पोल लोगों के सामने खोलने की कोशिश की. जो स्कॉट नामक इस शख्स ने बताया कि इन तस्वीरों को एलियन नाम के यूक्रेनी टीवी शो से लिया गया है. जिसमें दूसरी दुनिया की संभावना के बारे में जानकारी दी जाती है. उसने कहा कि 70 के दशक की जो तस्वीर दिखाई गई है, वो फोटोशॉप्ड है. हालांकि उसे कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली, जो साबित कर सके कि टाइम ट्रैवल की ये घटना झूठी थी. ऐसे में ये अब भी एक रहस्य बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement