3 साल के मासूम को हुई अजीबोगरीब बीमारी, खाने से लगता है डर, जी रहा दर्दभरी जिंदगी

इस बच्चे को एवोइडेंट रेस्ट्रिक्टिव फूड इनटेक डिसॉर्डर (ARFID) है. जिसमें इंसान को खाने से डर लगने लगता है. या खाने के स्वाद के प्रति नकारात्मक रिएक्शन आता है.

Advertisement
बच्चे को खाने से डर लगता है (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) बच्चे को खाने से डर लगता है (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

दुनिया में बहुत से ऐसे मामले सामने आए, जिनमें किसी शख्स को पानी से डर लगता है, तो किसी को अंधेरे से. लेकिन क्या कभी आपने ऐसे डर के बारे में सुना है, जिसमें किसी को खाने से ही डर लगता हो. क्योंकि ये ऐसी चीज है, जिसके बिना किसी का भी जीवित रहना संभव नहीं है. लेकिन एक 3 साल के बच्चे के साथ ऐसा असल में हो रहा है. उसे एक साल से अधिक हो गए हैं और उसने अपने मुंह के जरिए कुछ नहीं खाया है. उसे खाना ट्यूब के जरिए दिया जा रहा है. इंग्लैंड का रहने वाला ओलिवर टेलर उस वक्त महज 2 साल का था, जब उसे कुपोषण और डिहाइड्रेशन की दिक्कत होने लगी. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ओलिवर को एवोइडेंट रेस्ट्रिक्टिव फूड इनटेक डिसॉर्डर (ARFID) है. जिसमें इंसान को खाने से डर लगने लगता है. या खाने के स्वाद के प्रति नकारात्मक रिएक्शन आता है. ओलिवर की मां एमा का कहना है, 'हां, ये एक खाने का डिसॉर्डर है, लेकिन 2 साल से कम उम्र के बच्चे भी इससे पीड़ित हो जाते हैं. ओलिवर के लिए, जो ऑटिस्टिक भी है, यह संवेदनशील है. और डर पैदा करता है. वो खाने से काफी डरता है.' ओलिवर के माता पिता एमा और मैटी टेलर ने अपने बेटे की कहानी इसलिए शेयर की है, ताकि लोगों में इसे लेकर जागरुकता फैले. 

बच्चे को खाने से डर लगता है (प्रतीकात्मक तस्वीर- Emma Taylor)

वो कहते हैं कि खाना और तरल पदार्थ ओलिवर को पसंद नहीं है. वो 2023 के अधिकतर समय मशीनों पर निर्भर रहा है. उसे रात भर में 10 घंटे और दिन में 4 घंटे इन्हीं के जरिए खाना दिया जाता. वो अभी भी अपना खाना एक ट्यूब से लेता है. पिछले साल अप्रैल में उसके पेट में एक स्थायी ट्यूब लगाई गई थी. एमा कहती हैं, 'हां, ट्यूब फीडिंग की बदौलत लगभग 12 महीनों में उसके शरीर का एक तिहाई वजन बढ़ गया है, लेकिन आप उस पर और हमारे परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव की कल्पना नहीं कर सकते हैं. वो अभी भी खाने को लेकर बहुत परेशान हो जाता है, और हम फैमिली डिनर और बर्थडे पार्टियों जैसे कई आयोजनों को नहीं कर पाते.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement