16 करोड़ में नीलाम हुआ डाक टिकट, गड़बड़ छपाई के चलते ऐसे बना खास

1918 का एक अमेरिकी डाक टिकट हाल में कुल 16.48 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है. इस टिकट की खासियत ही इसकी छपाई में हुई गड़बड़ी है. दरअसल इसपर बने विमान की तस्वीर गलती से उल्टी छप गई और टिकट जारी भी हो गए.

Advertisement
Photo- Getty Images Photo- Getty Images

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

कई बार कुछ मामूली चीजें एक गलती के चलते इतनी खास हो जाती हैं जो किसी ने सोचा भी नहीं होता. किसी डाक टिकट की क्या ही कीमत होती है? 5 या 10 रुपये? लेकिन हाल में एक डाक टिकट कुल 16.48 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया है. जी हां, सही पढ़ा आपने, एक डाक टिकट इतना ही महंगा बिका है. वो भी इसलिए क्योंकि उसकी छपाई ही गड़बड़ हुई थी.

Advertisement

यह 1918 का एक अमेरिकी डाक टिकट है. इसका उपयोग दुनिया की पहली नियमित रूप से निर्धारित सरकारी एयरमेल सेवा के टिकटों पर किया गया था. इसपर आम तौर पर एक 'जेनी' कर्टिस बाइप्लेन को ऊपर की डायरेक्शन में बनाया गया था. लेकिन हुआ यूं कि इसे छापते हुए कुछ कर्मचारियों ने प्लेन की तस्वीर को उल्टा छाप दिया. यानी जो तस्वीर बनी वह थी 'इनवर्टेड जेनीज' की.

फोटो- Getty Images

100 तथाकथित 'इनवर्टेड जेनीज' की एक शीट पहले बेची गई थी और कुछ समय बाद किसी ने इसमें गलती पकड़ी तब से वह खास बन गई. न्यूयॉर्क में सीगल नीलामी गैलरी के अध्यक्ष और स्टांप क्षेत्र के विशेषज्ञ स्कॉट ट्रेपेल के अनुसार, यह इतनी खास और महंगी इसलिए है क्योंकि ये 'स्टांप संग्रह का प्रतीक' है.

वह कहते हैं कि 1918 में विमान विशेष रूप से आम नहीं थे. बल्कि काफी लोग तो ये भी नहीं जानते थे कि प्लेन कैसे दिखते हैं, और इसलिए स्टांप पर विमान की उल्टी तस्वीर लोगों की नजर से बच गई थी. डाकघर में क्लर्क से जब इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'देखो, मुझे दोष मत दो. मैं नहीं जानता कि एक विमान कैसा दिखता है, इसलिए जब मैंने इसे बेचा तो मैं इसे पहचान नहीं पाया.' ट्रेपेल का कहना है कि हाल ही में बेचा गया यह, 100 की मूल शीट पर इसे अपनी जगह के लिए 'पोजीशन 49' नाम दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement