सबसे कंजूस करोड़पति! महीने में बस इतना करती है खर्च, खाती है बिल्ली वाला खाना

करोड़पति महिला का नाम ऐमी है. उनकी कुल संपत्ति 43 करोड़ रुपये से अधिक है. लेकिन ऐमी अपने पैसे खर्च करने को लेकर बहुत सख्त हैं. उन्होंने पैसे बचाने के लिए कई तरकीबें ढूंढ रखी हैं. उन्होंने महीने के खर्च का बजट बना रखा है. वह अपने बजट से अधिक कभी भी खर्च नहीं करती हैं.

Advertisement
करोड़पति हैं ऐमी एलिजाबेथ (फोटो- यूट्यूब) करोड़पति हैं ऐमी एलिजाबेथ (फोटो- यूट्यूब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

एक महिला खुद को 'दुनिया की सबसे कंजूस करोड़पति' बताती हैं. उनका कहना है कि वह कभी भी कुछ नया नहीं खरीदती हैं और अपने खर्चों को कम रखने के लिए कभी कभी बिल्ली का खाना भी खा लेती हैं. जबकि उनके पास 40 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति है. उन्होंने अपना महीने का बजट फिक्स कर रखा है. इस बजट के बाहर वो एक रुपये भी नहीं खर्च करती हैं.

Advertisement

51 साल की इस करोड़पति महिला का नाम ऐमी एलिजाबेथ (Aimee Elizabeth) है. वह अमेरिका के लास वेगास की रहने वाली हैं. उनकी कुल 43 करोड़ रुपये से अधिक है. लेकिन ऐमी अपने पैसे खर्च करने को लेकर बहुत सख्त हैं.

ऐमी का कहना है कि उन्होंने खुद के लिए 80,000 रुपये का मासिक बजट तय कर रखा है. वह अपने मासिक बजट के पार जाकर खर्च करना पसंद नहीं करती हैं. उन्होंने पैसे बचाने के लिए कई तरकीबें ढूंढ रखी हैं.  

जैसे- वह अपना वॉटर हीटर एक मिनट भी एक्स्ट्रा नहीं चालू रखती हैं. घर के दूसरे इलेक्ट्रिक उपकरणों के साथ भी यही करती हैं. इससे उनकी हर महीने अच्छी-खासी बचत हो जाती है. जिस घर में ऐमी रहती हैं वह उनके पूर्व पति का है. घर की साफ-सफाई अभी भी पूर्व पति ही कराते हैं. इसके पैसे भी ऐमी को नहीं खर्च करने पड़ते.  

Advertisement

एक टीवी शो में ऐमी ने पैसे बचाने के सबसे विचित्र तरीके का खुलासा किया था. उन्होंने कहा- कभी-कभी वह बिल्ली का खाना भी खा लेती हैं. खुद ऐमी ने स्वीकार किया था कि उन्होंने अपने मेहमानों को भी बिल्ली का खाना खिलाया है. वह डिब्बा बंद की जगह खुला सामान खरीदती हैं ताकि सस्ता मिले. ऐमी कहती हैं कि लोगों को यह विचित्र लगता होगा लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है, क्योंकि इससे पैसे बचते हैं. 
 
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐमी सफल रियल एस्टेट इंवेस्टर, लेखक और बिजनेस कंसल्टेंट हैं. उन्होंने TLC के रियलटी शो में भी भाग लिया था. इसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं का खुलासा किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement