शावक को बच्चे की तरह पाला, शेरनी से शख्स का हो गया इतना लगाव... दिल छू लेगा Video

कहते हैं सच्चे रिश्ते केवल खून के नहीं होते, बल्कि लगाव और परवाह से भी बनाए जाते हैं. कुछ इसी बात को साबित कर रही है दक्षिण अफ्रीका के वैलेंटिन ग्र्यूनर की कहानी. दक्षिण अफ्रीका के वैलेंटिन ग्र्यूनर और शेरनी के शावक सिग्रा के बीच का अनोखा रिश्ता सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisement
Photos: Valentin Gruener/Instagram Photos: Valentin Gruener/Instagram

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

कहते हैं सच्चे रिश्ते केवल खून के नहीं होते, बल्कि लगाव और परवाह से भी बनाए जाते हैं. कुछ इसी बात को साबित कर रही है दक्षिण अफ्रीका के वैलेंटिन ग्र्यूनर की कहानी. दक्षिण अफ्रीका के वैलेंटिन ग्र्यूनर और शेरनी के शावक सिग्रा के बीच का अनोखा रिश्ता सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वैलेंटिन, जो बोत्सवाना के मोडीसा वाइल्डलाइफ प्रोजेक्ट के को-फाउंडर हैं, उन्होंने एक शेरनी द्वारा छोड़े गए शावक सिग्रा को पाला और उसकी देखभाल की.

Advertisement

सिग्रा के साथ अनोखा रिश्ता

2012 में सिग्रा का जन्म हुआ था, लेकिन उसके भाई-बहन तुरंत मर गए थे. उसे अकेला छोड़ दिया गया, तभी ग्र्यूनर ने उसे अपनाया. सिग्रा कमजोर थी, लेकिन वैलेंटिन की देखभाल से वह मजबूत होकर एक जिंदादिल शेरनी बन गई.

वह बताते हैं, सिग्रा बेहद कमजोर थी, लेकिन मैंने उसे ड्रिप पर रखा और उसकी देखभाल की. धीरे-धीरे वह मजबूत होती गई और एक शेरनी में बदल गई.  मैं अक्सर इसके साथ लंबी सैर किया करता हूं.

देखें वीडियो

सिग्रा को मिला नया घर

वैलेंटिन कहते हैं सिग्रा को जंगल में छोड़ना जोखिम भरा था, क्योंकि वह इंसानों की आदी हो चुकी थी. उसे गांवों के पास जाने का खतरा था, जिससे नुकसान हो सकता था. इसके अलावा, शेरों के प्राकृतिक आवास भी लगातार घट रहे हैं. हालांकि, ग्र्यूनर और उनकी टीम ने 2,000 हेक्टेयर का एक रिजर्व तैयार किया, जो सिग्रा का नया घर बना. यहां वह आजादी से रहती है लेकिन उसकी सेफ्टी के लिए सैटेलाइट ट्रैकिंग कॉलर पहनाया गया है, जो हर दो घंटे में उसकी स्थिति और लोकेशन बताता रहता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है

यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है, और यूजर्स ग्र्यूनर और सिग्रा के गहरे बंधन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग शेरनी की कोमल प्रवृत्ति और उसके बड़े आकार के बावजूद उसकी मासूमियत की सराहना कर रहे हैं.

वैलेंटिन ग्र्यूनर और सिग्रा की यह कहानी एक प्रेरणा बन चुकी है, जो इंसान और जानवर के बीच गहरे रिश्ते की ताकत को दिखाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement