मां ने पैदा होते ही अपने बेबी की लगाई कीमत! 'बेचने' के लिए इंटरनेट पर डाला पोस्ट

अमेरिका में एक महिला को अपने ही बच्चे को बेचने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसने अपने नवजात की सोशल मीडिया पर बोली लगाई थी.

Advertisement
मां ने की बच्चे को बेचने की कोशिश (फोटो - AI जेनरेटेड) मां ने की बच्चे को बेचने की कोशिश (फोटो - AI जेनरेटेड)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

एक मां के लिए उसकी जिंदगी से भी ज्यादा अहम उसका बच्चा होता है. चाहे हालात कितने भी बदतर हो जाए, मां अपने कलेजे के टुकड़े को खुद से कभी दूर नहीं कर सकती है. लेकिन, अमेरिका में ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने नवजात को बेचने की कोशिश की.

अमेरिका के टेक्सास में जुनिपर ब्रायसन नाम की एक महिला पर अपने नवजात शिशु को जन्म देने के कुछ ही घंटों बाद बेचने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. उसने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे को गोद लेने के लिए संभावित ग्राहकों के लिए एक ऑनलाइन ग्रुप में पोस्ट किया था. 

Advertisement

कई लोगों ने बच्चे को लेने की जताई इच्छा
यहां कई गे कपल्स और अन्य लोगों ने बच्चे को गोद लेने की अपनी इच्छा साझा की, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मां बदले में पैसे मांग रही है. जुनिपर ब्रायसन को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, जुनिपर ब्रायसन केवल 21 वर्ष की है. उसने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है.

बच्चे की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर की बेचने की अपील
ब्रायसन ने अपने बेटे की एक तस्वीर ली और उसे गोद लेने के लिए सोशल मीडिया पर एक अपील लिखी. उसने एक ऑनलाइन ग्रुप में पोस्ट किया. इसका कैप्शन था - जन्म देने वाली मां दत्तक माता-पिता की तलाश कर रही है.

गोद लेने के बदले पैसे देने की कही बात
अपने पोस्ट में, उसने बच्चे को देने के बदले में पैसे की डिमांड भी की. वह एक अपार्टमेंट में शिफ्ट होने और नौकरी करने के लिए पैसे चाहती थी. ताकि उसे घर के लिए डाउन पेमेंट मिलना सके. ब्रायसन की अपील पर कुल 7 परिवारों ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई. एक परिवार 300 मील दूर से बच्चे को लेने आने वाला था. बाद में वे वापस लौट गए, क्योंकि जुनिपर ने उनसे पैसे मांगे. 

Advertisement

ऐसे पुलिस तक पहुंचा मामला
बाद में पता चला कि वेंडी विलियम्स नाम की एक स्थानीय महिला ब्रायसन के बच्चे को जन्म से पहले ही गोद लेना चाहती थी.वह प्रसव पीड़ा के दौरान उसे अस्पताल भी ले गई और जुनिपर के साथ रही. वह बच्चे को उसके साथ कई दिन बिताने के बाद कानूनी तौर पर अपने पास रखना चाहती थी. जब उसने ब्रायसन से इस बारे में पूछा, तो उसने विलियम्स को अस्पताल से निकलवा दिया. यह सब देखकर विलियम्स ने चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस को फोन किया और उन्हें बच्चे को बेचे जाने की जानकारी दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement