'बॉडी स्प्रे' सूंघने की वजह से हो गई इस लड़की की मौत?

एक मां ने अपनी बेटी को औंधे मुंह फर्श पर पड़ा देखा. वह मर चुकी थी. उसकी मौत की वजह एक डियोड्रेंट कैन को माना जा रहा है.

Advertisement
एयरोसोल को सूंघने की वजह से हुई लड़की की मौत? (Credit-Brooke Ryan/Facebook) एयरोसोल को सूंघने की वजह से हुई लड़की की मौत? (Credit-Brooke Ryan/Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • मां ने अपनी बेटी की मौत के बारे में बताया
  • मां ने कहा- हर दिन बुरे सपने की तरह है

एक टीनएज लड़की फर्श पर मरी पड़ी थी. उसके हाथों में 'बॉडी स्प्रे' का कैन था. ऐसा माना जा रहा है कि 'बॉडी स्प्रे' में मौजूद  एयरोसोल को सूंघने की वजह से उसकी मौत हो गई. अब लड़की की मां, बेटी की मौत के बाद लोगों को जागरूक करने में लगी हैं.

मामला ऑस्ट्रेलिया का है. 3 फरवरी को न्यू साउथ वेल्स के घर में एनी ने अपनी बेटी ब्रुक रयान की डेड बॉडी को सबसे पहले देखा था. 16 साल की वह लड़की औंधे मुंह पड़ी थी. उसके बगल में डियोड्रेंट और एक टी- टॉवल भी था.

Advertisement

ब्रुक एक टैलेंटेड एथलीट थीं. माना जा रहा है कि उसकी मौत एयरोसोल्स सूंघने के बाद आए हॉर्ट-अटैक की वजह से हुई थी. इस जानलेवा एक्टिविटी को ‘क्रोमिंग’ कहा जाता है.

अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई

एनी को लगता है कि उसकी बेटी की मौत सडेन स्निफिंग डेथ सिंड्रोम की वजह से हुई है. हालांकि इस मामले में अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है. एनी ने कहा कि ब्रुक को एंग्जायटी की समस्या थी, खासतौर से पैंडेमिक के समय. हालांकि वह इन सब से बाहर आने के लिए काफी मशक्कत कर रही थी.

युनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर मेडिकल सेंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरोसोल स्प्रे या सॉल्वेंट में मौजूद केमिकल को बहुत ज्यादा समय तक सूंघने पर हार्ट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं और इंसान की मौत भी हो सकती है. ज्यादा मात्रा में केमिकल के सेवन से सफोकेशन भी हो सकता है और फिर इंसान की मौत हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादा मात्रा में केमिकल को इनहेल करने लेने के बाद सांस लेने पर भी शरीर के अंदर ऑक्सीजन नहीं जाता है.

Advertisement

एक ऑस्ट्रेलियाई स्कूल टीचर ने इस खतरनाक ट्रेंड को देखते हुए डियोड्रेंट कैन की ब्रिकी पर रोक लगाने की सिफारिश की थी. अब एनी रयान ने लोगों को इस बारे में चेताया है और अपनी बेटी की मौत के बारे में भी सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत की है.

एनी ने कहा- मेरी नींद खुलती है और मैं उसके बारे में सोचने लगती हूं. मैं सोने जाती हूं, तब उसका ख्याल आता है. हर दिन एक बुरे सपने की तरह है. वह बहुत खूबसूरत लड़की थी. वह दिल की बहुत अच्छी थी.

ब्रुक बड़ी होकर एक वकील, फिजियोथेरेपिस्ट या एक ब्यूटीशियन बनना चाहती थी. अब एनी चाहती हैं कि पैरेंट्स और युवाओं को इनहेलेंट्स के खतरे के बारे में बताया जाए. वे यह भी चाहती हैं कि डियोड्रेंट कैन पर एयरोसोल्स के सूंघने के रिस्क के बारे में जानकारी दी जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement