स्कूल के आखिरी दिन टीचर ने दिया गजब का सरप्राइज! भावुक हुए स्टूडेंट- VIDEO

एक टीचर स्कूल में अपने आखिरी दिन पहुंची तो उनका अंदाज कुछ ऐसा था कि बच्चे हैरान रह गए और साथ ही भावुक भी हो गए. दरअसल, टीचर की ड्रेस कुछ ऐसी थी जिसपर उनके छात्रों की निशानी दर्ज थी.

Advertisement
स्कूल के आखिरी दिन टीचर ने दिया छात्रों को सरप्राइज स्कूल के आखिरी दिन टीचर ने दिया छात्रों को सरप्राइज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

सभी अन्य रिश्तों की तरह टीचर और स्टूडेंट्स में भी खास रिश्ता होता है. वहीं कई बार ये भी देखने को मिलता है कि कोई शिक्षक जब स्कूल छोड़कर जा रहा होता है तो छात्र रोने लगते हैं. साथ ही टीचर भी उनके इस प्यार को देखकर भावुक हो जाते हैं. कई बार बच्चे शिक्षक के लिए फेरवेल पार्टी या कोई सरप्राइज भी रखते हैं.

Advertisement

क्लास में ओवरकोट पहनकर घुसीं और फिर...

लेकिन हाल में एक महिला टीचर ने तो स्कूल के अपने आखिरी दिन अपने छात्रों को ही सरप्राइज दे डाला. Heather Stansberry नाम के इंस्टाग्राम अकॉउंट से जब उन्होंने इसके बारे में शेयर किया तो लोग उनकी तरीफें करने लगे. हीथर अपने आखिरी दिन क्लास में एक ओवरकोट पहनकर घुसीं. लेकिन उन्होंने जैसे ही अपना ओवरकोट हटाया तो उनके स्टूडेंट्स हैरान रह गए. इसका कारण था हीथर की व्हाइट ड्रेस,  जिसपर उनके सारे स्टूडेंट्स की निशानी थी.

कुछ समय पहले दी थी छात्रों को ड्रेस

दरअसल, उन्होंने कुछ समय पहले अपने छात्रों को अपनी व्हाइट ड्रेस दी थी और उसपर ड्राइंग, पेंटिंग की कलाकारी करने को कहा था. बच्चों ने हीथर की ड्रेस पर ढेर सारी ड्राइंग बनाई भी थी. अब जब हीथर ये ड्रेस पहनकर आईं तो उनके स्टूडेंट जितने खुश हुए उतने ही भावुक भी हो गए. 

Advertisement

ड्रेस पर इंद्रधनुष और रंगीन तितलियां 

हीथर की ड्रेस पर कहीं इंद्रधनुष बना है, कहीं चिड़िया तो कहीं खूबसूरत फूल और तितलियां. ड्रेस पर बनी ड्राइंग को देखकर मालूम होता है कि हीथर काफी छोटे बच्चों को पढ़ाती हैं. लेकिन उनकी ड्रेस ऐसी लग रही है कि मानो वह बच्चों ने नहीं रंगी बल्कि प्रिंटेड हो. ड्रेस वास्तव  में काफी खूबसूरत दिख रही है.

जिंदगी भर याद रखेंगे बच्चे

हीथर ने ये पोस्ट 25 मई को किया था और इसे अबतक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं इसपर लोगों ने कमेंट्स की भी बौछार कर दी है. एक यूजर ने कमेंट किया- पूरी स्कूलिंग के दौरान मुझे कुछ ही ऐसे टीचर मिले जो मन में छाप छोड़ गए. मुझे यकीन है कि हीथर के छात्र उन्हें और उनके इस आखिरी दिन को जिंदगीभर याद रखने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement