इस देश में गरीबी लगभग बैन है, स्विट्जरलैंड के मॉडल ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

एक ऐसा देश है जहां न गरीबी दिखाई देती है और न कोई बेघर व्यक्ति. यह देश है स्विट्जरलैंड, जिसका अनोखा सिस्टम हर नागरिक को घर, इलाज और ज़रूरी मदद की गारंटी देता है. वायरल वीडियो में बताया गया है कि यहां सरकारी व्यवस्था इतनी मजबूत है कि पिछले कई वर्षों में पूरे देश में सिर्फ पांच बेघर लोग ही दिखाई दिए हैं.

Advertisement
स्विट्जरलैंड के लगभग हर शहर में एक सपोर्ट फंड होता (Photo:Pexel) स्विट्जरलैंड के लगभग हर शहर में एक सपोर्ट फंड होता (Photo:Pexel)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

दुनिया के ज़्यादातर देशों में गरीबी आम बात है, लेकिन स्विट्जरलैंड की तस्वीर बिल्कुल अलग है. यहां सरकार ऐसी व्यवस्था बनाए हुए है कि कोई भी व्यक्ति घर, इलाज या जरूरी सहायता से वंचित न रह जाए. यही वजह है कि इस देश में बेघर लोग लगभग दिखाई ही नहीं देते.

हाल ही में X पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बताया गया कि स्विट्ज़रलैंड में गरीबी को "सिस्टमेटिक तरीके से" रोकने की नीति अपनाई गई है. वीडियो में दावा है कि अगर कोई अपनी नौकरी या घर खो देता है, तो सरकार उसके लिए तुरंत रहने की जगह उपलब्ध कराती है.यहां तक कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी सहायता लेने से इनकार कर दे, तो कुछ परिस्थितियों में उसे देश छोड़ने तक का आदेश दिया जा सकता है.

Advertisement

सरकार हर जरूरत पर देती है पूरा सहयोग

वीडियो में बताया गया कि स्विट्जरलैंड के लगभग हर शहर में एक सपोर्ट फंड होता है जो जरूरतमंद लोगों की मदद करता है. यह फंड रहने के लिए घर, इलाज, नई नौकरी के लिए ट्रेनिंग और मुश्किल समय में बुनियादी ज़रूरतों जैसे खर्चों को कवर करता है. यानी यहां कोई भी व्यक्ति अचानक 'सिस्टम के बाहर' नहीं गिरता.

वीडियो में यह भी कहा गया कि स्विट्ज़रलैंड में औसत वेतन €7,000–€8,000 (लगभग ₹7.25 लाख–₹8.28 लाख) तक पहुंचता है, जबकि न्यूनतम वेतन भी €4,000 (करीब ₹4.14 लाख) से कम नहीं है. बेरोजगारी भत्ता भी किसी की पिछली सैलरी का लगभग 80% तक हो सकता है. हालांकि, आय जितनी ऊंची है, यहां की जीवनशैली की लागत भी उतनी ही ज्यादा है, जो इस पूरे सिस्टम को संतुलन में रखती है.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो


यहां बेरोजगारी भत्ता भी किसी की पिछली सैलरी का 80 फीसदी तक पहुंच सकता है.हालांकि, यहां का कॉस्ट ऑफ लिविंग भी इसी अनुपात में काफी ऊंचा है.

कूड़ा फेंका तो भारी जुर्माना

स्विट्जरलैंड में सफ़ाई को लेकर बेहद सख्त नियम हैं. सड़क पर सिगरेट का टुकड़ा फेंकने पर €300 (लगभग ₹31,000) का जुर्माना लगाया जाता है, जबकि कूड़ा फेंकने पर यह जुर्माना €10,000 (करीब ₹10.35 लाख) तक पहुंच सकता है. देश में अपराध दर इतनी कम है कि कई इलाकों में पुलिस अधिकारी हथियार तक नहीं रखते.

'10 साल में पाँच से भी कम बेघर लोग देखे' 

वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि वह स्विट्जरलैंड में पिछले 10 सालों  से रह रहा है और उसने अब तक कुल मिलाकर पांच से भी कम बेघर लोग देखे हैं.

उसने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक बार मैंने नया iPhone ऑर्डर किया था. वह मेलबॉक्स में नहीं आया तो डाकिया उसे ऊपर रख गया. फोन पूरे दिन बाहर पड़ा रहा, लेकिन किसी ने छुआ तक नहीं.उन्होंने आगे बताया कि उनके शहर में टैक्स राजस्व इतना अधिक है कि प्रशासन ने लोगों के लिए एक कृत्रिम बीच और एक ओपन स्विमिंग पूल बनाया है.हैरानी की बात यह कि नया स्विमिंग पूल पहले से मौजूद लग्जरी मुफ्त पूल से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement