डोनाल्ड ट्रंप की पोती को प्रपोज करने का मन था... तो US प्रेसिडेंट के घर में कूद गया शख्स!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोती काई ट्रंप से शादी का प्रस्ताव देने पहुंचे एक शख्स को सीक्रेट सर्विस ने हिरासत में ले लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 साल के एंथनी थॉमस रेयेस नामक शख्स ने फ्लोरिडा के मारा-ए-लागो स्थित ट्रंप के एक बंगले की ऊंची दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश की. यह शख्स डोनाल्ड ट्रंप की पोती को प्रपोज करना चाहता था.

Advertisement
Donald Trump Grand Daughter Kai Donald Trump Grand Daughter Kai

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक 23 वर्षीय युवक एंथनी थॉमस रेयेस को फ्लोरिडा के मारा-ए-लागो स्थित ट्रंप की आलीशान बंगले में घुसने की कोशिश के आरोप में सीक्रेट सर्विस ने गिरफ्तार किया है. यह शख्स बंगले में ट्रंप की पोती से मिलने और उसे प्रोपज करने पहुंचा था, लेकिन वो नाकाम रहा.

Advertisement

इस युवक पर आरोप है कि वह ट्रंप की पोती काई ट्रंप को शादी के लिए प्रपोज करने के इरादे से दीवार फांदकर अंदर घुसा था. यह वाकया मंगलवार देर रात का है, जो यूके समय के अनुसार सुबह 5 बजे हुआ. आरोपी रेयेस टेक्सास का रहने वाला है और उसने ट्रंप के बंगले की ऊंची सुरक्षा दीवार को पार कर मारा-ए-लागो में घुसने की कोशिश की. हालांकि, सिक्योरिटी टीम ने समय रहते उसे पकड़ लिया और फिलहाल वह पाम बीच काउंटी जेल में है. उस पर $50,000 (करीब ₹37 लाख) की जमानत तय की गई है.

दिलचस्प बात यह है कि जिसके लिए उसने ये सब किया, वह उस समय वहां मौजूद ही नहीं थी. काई ट्रंप, जो हाल ही में 18 साल की हुई हैं, इस समय अपनी मां वनेसा ट्रंप के साथ बहामास में छुट्टियां मना रही हैं. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, रेयेस ने स्वीकार किया कि वह काई ट्रंप से मिलने और उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने आया था.

Advertisement

कौन हैं Kai Trump?

काई ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वनेसा ट्रंप की बेटी हैं. वह अपने दादा डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान कई बार उनके साथ मंच साझा कर चुकी हैं. काई ने अपने सोशल मीडिया पर दादा के साथ बिताए पलों की कई झलकियां भी शेयर की हैं, जिससे उन्हें लाखों फॉलोअर्स और प्रशंसक मिले हैं.

वह नॉर्थ पाम बीच के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं और जल्द ही मियामी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने जा रही हैं. इस समय काई अपनी मां वनेसा के साथ ट्रॉपिकल वेकेशन पर हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वे वर्जिन स्ट्रॉबेरी डाइक्विरी पीते हुए पूलसाइड एन्जॉय कर रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement