Supercar Blondie: पति 'कैमरामैन', पत्नी कर रही करोड़ों रुपये की कमाई!

Alex Hirschi aka Supercar Blondie: आज ऐसी महिला की कहानी हम बताने जा रहे हैं जिनकी जिंदगी महज 3 साल में काफी बदल गई. सोशल मीडिया पर वह Supercar Blondie के नाम से जानी जाती है. महज तीन साल में ये वीडियो क्रिएटर 1 अरब से ज्‍यादा की कमाई कर चुकी हैं. साल 2019 में भारत भी आई थीं.

Advertisement
Alex Hirschi (Photo courtesy- instagram.com/supercarblondie, supercarblondie.com) Alex Hirschi (Photo courtesy- instagram.com/supercarblondie, supercarblondie.com)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • Supercar Blondie की सक्‍सेस स्‍टोरी है खास
  • 2018 में छोड़ दी थी रेडियो की नौकरी
  • कमाई का आंकड़ा करोड़ों में, पति का मिल रहा साथ

Supercar Blondie Success story: आज आपको हम सोशल मीडिया सेंसेशन Supercar Blondie से मिलवाने जा रहे हैं, उनका असली नाम एलेक्‍स हिरशी (Alex Hirschi) है. रेडियो के क्षेत्र से अपनी शुरुआत करने वाली Supercar Blondie आज सोशल मीडिया की बड़ी स्‍टार हैं. उनके तमाम सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर कुल 7 करोड़ से ज्‍यादा फॉलोअर हैं.

फेसबुक पर उनके वीडियो को महज कुछ समय के अंदर करोड़ों व्‍यूज मिलते हैं. फेसबुक पर अकेले उनके 4 करोड़ से ज्‍यादा फॉलोअर हैं. इंस्‍टाग्राम पर उनके 1 करोड़ के करीब फॉलोअर हैं. खास बात है कि वह सोशल मीडिया स्‍टार बनने से पहले सामान्‍य रेडियो की नौकरी कर रही थीं. 

Advertisement

Supercar Blondie दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव इन्फ्लुएंसर के तौर पर अपनी पहचान रखती हैं. वह कारों के रिव्यू से जुड़े वीडियो अलग-अलग अंदाज में पेश करती हैं. वीडियोज में वह दुनिया की सबसे महंगी कारें ड्राइव करती भी दिखती हैं. वहीं, कारों के स्टंट से जुड़े वीडियो भी पोस्ट करती हैं.

Supercar Blondie यानी Alex Hirschi की शादी निक हिरशी (Nik Hirschi) से हुई है, जो उनके मैनेजर और कैमरामैन दोनों ही हैं. निक इससे पहले पेशे से बैंकर थे, लेकिन पत्‍नी की प्रतिभा को देखते हुए उन्‍होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और वह अपनी पत्‍नी की कंटेट प्‍लानिंग में भरपूर मदद करते हैं. 

2008 में आई थी दुबई 
Alex Hirschi मूलत: ऑस्‍ट्रेलिया के क्‍वींसलैंड की रहने वाली हैं. लेकिन काम के सिलसिले में वह 2008 में United Arab Emirates आ गईं. यहां वह Dubai Eye 103.8 रेडियो स्‍टेशन में न्यूजरीडर का काम करने लगीं. इस दौरान उन्‍होंने रेडियो पर कई नामी गिरामी हस्तियों के इंटरव्‍यू किए. 2018 में उन्‍होंने रेडियो शो की नौकरी छोड़ दी. इसके बाद वह फुल टाइम वीडियो क्रिएटर बन गईं.

Advertisement

कमाई में भी बनाया रिकॉर्ड 

रेडियो की नौकरी छोड़ने के बाद Alex Hirschi की जिंदगी ही बदल गई. GoCompare वेबसाइट के मुताबिक, 2020 में Alex Hirschi ने एक साल के अंदर स्‍पॉन्सर सोशल मीडिया पोस्‍ट से ही करीब 10 करोड़ रुपए कमाए. साल 2021 तक उनकी कुल आय देखी जाए तो ये 1 अरब 26 करोड़ रुपए हो चुकी थी. 


इंस्‍टाग्राम पर थे महज 300 फॉलोवर्स 
Alex Hirschi ने जब Automotive stories इंस्‍टाग्राम पर शेयर करनी शुरू की थी तो उनके 2015 में महज 300 फॉलोवर्स थे.अब इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर की संख्या एक करोड़ के करीब पहुंच गई है. वहीं दूसरे प्‍लेटफॉर्म पर भी उनके फॉलोवर्स बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement