'आईफोन' वाला लंच बॉक्स लेकर स्कूल पहुंचा बच्चा, टीचर्स भी हैरान! Video आया सामने

आजकल बाजार में तरह-तरह के लंच बॉक्स मिलने लगे हैं लेकिन क्या आपने कभी 1.5 लाख का लंच बॉक्स देखा है. एक स्टूडेंट जब ऐसा लंच लेकर स्कूल पहुंचा तो टीचर हैरान हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
आईफोन के डिब्बे में लंच लेकर स्कूल पहुंचा बच्चा.  (Photo: x/@hariom5sharma) आईफोन के डिब्बे में लंच लेकर स्कूल पहुंचा बच्चा. (Photo: x/@hariom5sharma)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

आजकल के बच्चों को मजेदार खाने के साथ स्टाइलिश लंच बॉक्स भी चाहिए होता है. कई बार मजेदार लंच बॉक्स के चक्कर में वह खाना नहीं खाते और जिद पर आ जाते हैं कि उन्हें इस डिजाइन का टिफिन चाहिए. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है एक बच्चे ने आईफोन के डब्बे को ही अपना लंच बॉक्स बना लिया और उसे स्कूल भी लेकर गया. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर हर कोई उसकी मासूमियत पर प्यार लूटा रहे हैं. 

Advertisement

क्या है वायरल वीडियो का सच 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बच्चा अपने क्लासरूम में आईफोन के डब्बे में लंच लेकर पहुंच गया. जब उससे उसकी टीचर ने पूछा कि वह क्या लेकर आया है तो उसने  बताया कि इस बॉक्स में उसका  पराठा यानी लंच है. 

टीचर भी हैरान

बच्चे की इस हरकत को देखकर उसकी टीचर भी हैरान हो गई. जब उन्होंने बच्चे से पूछा कि इसे किसने पैक किया है तो जवाब में बच्चा कहता है कि उसने खुद ही इसे रखा है. 

वीडियो पर आए हजारों व्यूज 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने शेयर किया गया है. अब लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. एक यूजर ने अपने में लिखा है कि ईयरबड्स में आचार लाना भूल गया. वहीं, एक यूजर ने कहा कि टीचर भी इसे देखकर हैरान रह गए. लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं. बेहद कम समय में हजारों लोगों ने इसे देख लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement