कनाडा में रहने वाले एक स्टूडेंट का कहना है कि वो किराए का पैसा बचाने के लिए फ्लाइट से कॉलेज का सफर तय कर सकता है. ये स्टूडेंट ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ता है. उसने बताया कि उसे हफ्ते में दो क्लास ही अटेंड करनी होती हैं. जिसके लिए वो फ्लाइट से ट्रैवल कर लेता है. इसका नाम टिम चेन है. वो कैलगरी का रहने वाला है. उसने कहा कि उसका कॉलेज वैंकूवर में है. जहां घर का किराया बहुत ज्यादा है. उसके फ्लाइट से आने के कारण काफी पैसे बच जाते हैं.
उसका कहना है कि एक फ्लाइट से आने जाने में उसके 150 डॉलर ही खर्च होते हैं. उसके पूरे महीने में 1200 डॉलर (99,631 रुपये) खर्च हो जाते हैं. जबकि वैंकूवर में एक बेडरूम वाले अपार्टमेंट का किराया ही 2100 डॉलर (1,74,358 रुपये) है. टिम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपना अनुभव शेयर किया है.
यहां उसने लिखा है, 'जैसा कि आप शीर्षक से समझ गए होंगे. मैं UBC का सुपर कम्युटर हूं. मैं कैलगरी में रहता हूं. मुझे क्लास के लिए दो दिन ही जाना होता है, मंगलवार और गुरुवार को. मैं सुबह फ्लाइट से वैंकूवर आता हूं और रात को कैलगरी लौट जाता हूं. मैं इन सभी फ्लाइट्स के लिए एयर कनाडा से सफर करता हूं. और मैंने जनवरी में इसी तरह की 7 राउंड ट्रिप की हैं. मुझे पता चला है कि इससे मेरा किराया भी बचता है. क्योंकि मुझे कैलगरी में रहने के लिए किराया देने की जरूरत नहीं पड़ती (मैं अपने माता पिता के साथ रहता हूं). हालांकि कभी कभार थोड़ा बहुत पैसा खर्च हो जाता है. लेकिन ये एक बेडरूम अपार्टमेंट के 2 हजार डॉलर के किराए से कम ही है. '
टिम के पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों को उसका ये आइडिया काफी पसंद आया. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये काफी थका देने वाला आइडिया है. इससे समय की भी बर्बादी होती है.
aajtak.in