आपस में शादी करनेवाले सौतेले भाई-बहन सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं. वे दोनों हनीमून पर गए हुए हैं. कपल ने इस दौरान क्लिक किए गए रोमांटिक फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
मामला फिनलैंड का है. हेलसिंकी के रहनेवाले सौतेले भाई-बहन मटिल्डा और सामुली एरिक्सन ने हाल ही में शादी कर ली है. वे दोनों मई 2021 से ही साथ थे. कपल ने बताया कि डेटिंग की शुरुआत में दोस्तों की तरफ से भी सवाल का सामना करना पड़ा.
लेकिन कपल ने कहा कि इसके बावजूद वे दोनों रिलेशनशिप से पीछे नहीं हटे. मटिल्डा ने बताया- पैरेंट्स के आशीर्वाद से हमलोगों ने अक्टूबर में सगाई कर ली थी. पैरेंट्स हमारे फैसले पर शुरू से खुश थे.
कपल ने टिकटॉक पर रिलेशनशिप से जुड़ी कई बातें बताई है. इसकी वजह से वे दोनों लोगों के निशाने पर भी रहे हैं. अब उन्होंने रोमांटिक हनीमून रोड ट्रिप के कई वीडियोज शेयर किए हैं. वीडियो शेयर करते हुए कपल ने लिखा- सौतेले भाई के साथ मैं, हनीमून पर आई हूं.
पोस्ट पर कमेंट कर सौतेले भाई-बहन की आपस में शादी को लेकर लोग उन दोनों को घेरते दिखे. एक यूजर ने लिखा- ऐसा करना ठीक नहीं है. दूसरे ने लिखा- तुमलोग मजाक नहीं कर रहे थे, ये बकवास है. हालांकि, कई लोग कपल को इस रिलेशनशिप के लिए बधाई भी देते दिखे.
कपल की पहली मुलाकात साल 2018 में हुई थी. वे दोनों मटिल्डा की मां की 50वीं जन्मदिन पर मिले थे. वे दोनों लंबे समय तक दोस्त रहे इसके बाद उन दोनों ने डेटिंग का फैसला किया. मटिल्डा ने कहा कि हम दोनों के बीच एक चुंबकीय आकर्षण काम कर रही थी.
मटिल्डा ने बताया कि पहले वे लोग दोस्त की तरह ही रेगुलरली मिला करते थे. लेकिन एक दिन सामुली किस करने के लिए आगे बढ़ा. मटिल्डा ने Yahoo Australia से कहा- मैं भी पैशनेट होकर किस करने लगी.
मटिल्डा ने आगे कहा- यह ऐसा पहला मौका था जब हम दोनों के बीच रोमांटिक चीजें हुई थीं. लेकिन तब हमलोगों ने फैसला किया था कि आगे से हमलोग ऐसा नहीं करेंगे. हम दोनों को दोस्ती टूटने का डर था. लेकिन एक हफ्ते बाद यह दोबारा हुआ. और फिर हमलोगों ने एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर दिया.
कपल ने अक्टूबर में सगाई कर ली. मटिल्डा ने कहा- एक ही समय पर हम दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज किया. तब हम दोनों की आंखों में आंसू थे.
aajtak.in