पैरेंट्स के पैसे पानी की तरह बहाती है लड़की, दिखाई LAVISH LIFE!

लैविश जिंदगी जीने के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर एक लड़की ने अपने रोजाना खर्च के बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वह अपने पैरेंट्स के करीब 2 लाख रुपए रोजाना खर्च कर डालती हैं. यहां तक कि उन्होंने एक बार, एक महीने में 1 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च कर डाले थे. तब पैरेंट्स ने उनका क्रेडिट कार्ड ले लिया था.

Advertisement
एक बार 1 महीने में लड़की ने खर्च कर डाले थे 1 करोड़ रुपए (Credit- Roma/Instagram)) एक बार 1 महीने में लड़की ने खर्च कर डाले थे 1 करोड़ रुपए (Credit- Roma/Instagram))

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • लड़की के टिकटॉक पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
  • 76 हजार लोग लड़की को इंस्टाग्राम पर करते हैं फॉलो

घर पर रहकर एक लड़की अपने पैरेंट्स के करीब 2 लाख रुपए रोजाना उड़ा देती हैं. यह लड़की अपनी लैविश लाइफस्टाइल लोगों को सोशल मीडिया के जरिए दिखाती रहती हैं. जहां उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.

अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहनेवाली रोमा अब्देसेलम के टिकटॉक चैनल पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह इस प्लेटफॉर्म पर रेगुलरली वीडियो शेयर करती रहती हैं. इन वीडियोज में वह अपनी लग्जरी जिंदगी को दिखाती हैं. वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव दिखती हैं. यहां उन्हें करीब 76 हजार लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement

कुछ लोगों को रोमा का लैविश लाइफस्टाइल पसंद आता है, वहीं कुछ लोगों को इससे जलन होती है और वे लोग सोचते हैं कि रोमा बस शो ऑफ कर रही हैं. 

Fabulous से बातचीत में रोमा ने कहा- एक महिला के तौर पर खुद का ख्याल रखना अपने आप में एक जॉब है. महिलाएं 9 से 5 का जॉब कैसे मैनेज कर लेती हैं इसका मुझे कोई आईडिया नहीं है. मेरे लिए खुद को संभालना ही 9 से 5 का जॉब है.

रोमा बताती हैं कि जॉब नहीं होने के बादवजूद उन्हें अलार्म सेट करना पड़ता है और उनके पास खाली समय नहीं होता है. वह रोज कॉफी बाहर से मंगवाती हैं ताकि वह वर्कआउट के लिए मूड में आ सकें. दोपहर में वह दोस्तों के साथ शॉपिंग पर जाती हैं.

Advertisement

रोमा का लाइफस्टाइल उनके पैरेंट्स की बदौलत ही है. उन्होंने इस बात को भी कबूल किया है कि अगर कोई छोटे काम के लिए भी किसी को हायर किया जा सकता है तो वह खुद उस काम को ना कर के दूसरों से करवाना पसंद करती हैं.

रोमा ने कहा- मुझे खुद से बाल धोना पसंद नहीं है. इसलिए मैं पैसे देकर किसी और से ये करवा लेती हूं. वह हफ्ते में कई दफा ऐसा करती हैं. आमतौर पर रेगुलरली बाल धुलवाने के काफी पैसे लग सकते हैं, लेकिन रोमा के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है.

रोमा सबसे ज्यादा पैसे वार्डरोब को मेंटेंन रखने पर खर्च करती हैं. उनका मानना है कि उनका वार्डरोब कलेक्शन करीब 15 करोड़ रुपए का होगा. रोमा ने बताया कि वह कपड़ों पर सालभर में करीब 2 करोड़ रुपए खर्च कर देती हैं. इसके अलावा वह ब्यूटी ट्रीटमेंट पर भी काफी पैसे खर्च करती हैं. वह छुट्टियां भी मनाने जाती हैं.

एक बार तो इस सोशल मीडिया स्टार ने 1 महीने में करीब 1 करोड़ खर्च कर डाले थे, जिसके बाद उनके पैरेंट्स ने उनका क्रेडिट कार्ड ले लिया था. हालांकि, अब रोमा खुद भी कमाने लगी हैं. टिकटॉक वीडियोज के जरिए वह महीने के करीब 19 लाख रुपए कमा लेती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement