एक साथ 5 जगह नौकरी की, US के कई CEO को दिया चकमा... कौन है सोहेम पारेख, जिनकी हर तरफ हो रही चर्चा

इन दिनों सिलिकॉन वैली में एक भारतीय इंजीनियर का नाम विवाद के केंद्र में है. कई अमेरिकी स्टार्टअप संस्थापकों ने उस पर आरोप लगाया है कि वह एक ही समय में 4 से 5 स्टार्टअप में काम कर रहा था. यहां तक कि उसने जो भी वर्क एक्सपीरिएंस अपने बायोडाटा में मेंशन किया है, अब उस पर भी आशंका जताई जारहे है.

Advertisement
कौन है सोहम पारेख, जो एक साथ 4-5 स्टार्टअप में करता था काम (सोशल मीडिया ग्रैब) कौन है सोहम पारेख, जो एक साथ 4-5 स्टार्टअप में करता था काम (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

इन दिनों एक नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ये नाम है - सोहम पारेख का. सोहम पारेख नाम का शख्स, जो इंडिया का बतााय जाता है. उसके बारे में चर्चा है कि वह एक साथ अमेरिका के 4-5 स्टार्टअप्स में काम कर रहा था. ये दावा एक एआई स्टार्टअप के सीईओ ने किया है और इसको लेकर एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके बाद से ही सोहम पारेख सुर्खियों में है.  

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोहम पारेख, संभवतः भारत में रहते हुए एक साथ 4-5 कंपनियों के लिए काम करता रहा है. दरअसल, सोहम को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब प्लेग्राउंड एआई नाम के स्टार्टअप  के संस्थापक और सीईओ सुहैल दोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्स पर पोस्ट शेयर कर ये चेतावनी दी - पीएसए: सोहम पारेख नाम का एक आदमी (भारत में) है जो एक ही समय में 3-4 स्टार्टअप में काम करता है. वह वाईसी कंपनियों और अन्य को अपना शिकार बना रहा है. सावधान रहें.

इस पोस्ट के बाद शुरू हुआ विवाद
दोशी ने कहा कि पारेख पिछले साल कुछ समय के लिए प्लेग्राउंड एआई में शामिल हुए थे, लेकिन एक साथ दो जगहों पर काम करने की जानकारी मिलने के बाद उन्हें एक सप्ताह बाद ही नौकरी से निकाल दिया गया.  दोशी ने पारेख का बायोडाटा भी शेयर किया है, जिसे उसने 90% फेक बताया है.इसके अलावा सोहेल ने अपने डीएम के स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि अब तक ऐसे कई लोग उनसे संपर्क कर चुके हैं जो उसे हायर कर रहे थे या हायर कर चुके थे या करने वाले थे.

Advertisement

दूसरे सीईओ ने भी सोहम पर लगाए ऐसे आरोप
दोशी के अलावा दूसरे स्टार्टअप्स के कुछ सीईओ ने भी भी सोहम पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं.  लिंडी नाम के एक स्टार्टअप के संस्थापक फ़्लो क्रिवेलो ने कहा कि उनकी टीम ने एक हफ्ते पहले ही पारेख को काम पर रखा था. आज सुबह उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है. उसने साक्षात्कार में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. 

एक सीईओ ने सोहम को बताया स्मार्ट
वहीं एंटीमेटल के सीईओ मैथ्यू पार्कहर्स्ट ने भी इस पर अपनी राय दी. उन्होंने पारेख को वास्तव में स्मार्ट और पसंद करने योग्य बताया, लेकिन कहा कि उनकी कई कंपनियों से जुड़ी प्रतिबद्धताओं को जानने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. पार्कहर्स्ट ने मजाक में कहा कि सोहम को काम पर रखना वाकई एक नया कदम है. किसी भी बेहतरीन कंपनी को इससे गुजरना चाहिए.

सोशल मीडिया पर सोहम को लेकर आई मीम्स की बाढ़
सोहम पारेख को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. सोहम अब एक वायरल शख्सियत बन चुके हैं. 

लोग सोहम पारेख पर चुटकुले बनाकर शेयर कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने एक ही अभिनेता को अलग-अलग रोल में दिखाते हुए तस्वीर पेश की है और उसे सोहम पारेख बताया है. 

Advertisement

सोहम पारेख की करतूत पर मजे लेते हुए उसकी दिनचर्या को बड़े ही क्रिएटिव तरीके से लोगों ने अलग-अलग अंदाज में पेश किया है. कुछ ने सोहम परेख को मजे लेते हुए लीजेंड बताया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement