नींद में शानदार चित्र बनाने वाला रहस्यमयी 'स्लीप आर्टिस्ट'... जिसे सुबह कुछ भी याद नहीं रहता

वेल्स के ली हैडविन को 'स्लीप आर्टिस्ट' के नाम से जाना जाता है. हैडविन बचपन से ही नींद में जटिल चित्र बनाते रहे हैं. उनकी ये अजीबोगरीब प्रतिभा किसी रहस्य से कम नहीं है, क्योंकि सुबह उठकर उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता है.

Advertisement
नींद में बेहतरीन चित्रकारी करने वाला 'स्लीप आर्टिस्ट' का रहस्य (Photo - Instagram/@leehadwin) नींद में बेहतरीन चित्रकारी करने वाला 'स्लीप आर्टिस्ट' का रहस्य (Photo - Instagram/@leehadwin)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

'स्लीप आर्टिस्ट', ये शब्द सुनकर ही अटपटा सा लगता है. मगर इससे जुड़े जितने भी सवाल या इसका मतलब जेहन में कौंध सकता है और ये टाइटल जिस भी शख्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है, उसका काम हर जवाब को धता बता सकता है.  'स्लीप आर्टिस्ट' यानी ऐसा शख्स जो नींद में जटिल से जटिल और शानदार चित्र बनाता है.  जानतें ये शख्सियत कौन हैं और उनकी इस खूबी का रहस्य क्या है? 

Advertisement


वेल्स के ली हैडविन को 'स्लीप आर्टिस्ट' के नाम से जाना जाता है. हैडविन  बचपन से ही नींद में जटिल चित्र बनाते रहे हैं. जब वे बड़े हुए तो उनकी ये खूबी भी देश- दुनिया में फैलने लगी. उनकी इस रहस्यमयी खासियत को लेकर कई बड़े मीडिया हाउस ने उनका साक्षात्कार लिया और उनकी इस प्रतिभा पर कहानियां लिखी. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार अब हिस्ट्री चैनल के एक शो में भी उनकी कहानी दिखाई जाएगी.   

अक्सर नींद में उठकर बनाते हैं चित्र 
नींद में चलना और नींद में बात करने के बारे में तो काफी कहा-सुना जाता है. ऐसा होना अपेक्षाकृत सामान्य है, लेकिन नींद में चित्र बनाना बहुत दुर्लभ है. वहीं ली जब जग रहे होते हैं तो वैसी कलात्मक प्रतिभा नहीं दिखा पाते, जैसा वो नींद में कर जाते हैं. 

Advertisement

आसपास मौजूद किसी भी चीज से बना लेते हैं तस्वीर 
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  ली हैडविन जब सो जाते हैं, तब नींद में उठकर चित्र बनाना शुरू कर देते हैं. वह नींद में आस-पास मौजूद किसी भी चीज का इस्तेमाल कर जटिल और शानदार चित्र बना लेते हैं.  ली हैडविन जब चार साल के थे, तो नींद में उठकर दीवारों पर लिखते थे, या आड़ी-तिरछी रेखाएं बनाते थे. 

15 साल की उम्र में नींद में बनाई थी मर्लिन मुनरो की तस्वीर
हैडविन ने डेली स्टार को बताया कि जब वह 15 वर्ष के थे, तब भी आधी रात को उठकर कलाकृतियां बनाते थे. भले ही वह किसी मित्र के घर पर ही क्यों न हो. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ आड़ी-तिरछी रेखाएं नहीं बना रहा था. मैं मर्लिन मुनरो के चित्रों से लेकर परियों और अनदेखे सुंदर दृश्य तक उकेर देता था. 

जगने के बाद नहीं बना पाते वैसी शानदार तस्वीर
हैडविन ने बताया कि जब मैं जाग जाता हूं तो, तो मैं उन्हीं औज़ारों का इस्तेमाल करते हुए, काफी कोशिश करता हूं लेकिन रात में नींद में बनाई अपनी कलाकृति की नकल नहीं कर पाता हूं. मैंने इनमें से कुछ अपने कला शिक्षकों को दिखाए. तब  उन्होंने कहा कि तुम यह कक्षा में क्यों नहीं कर सकते?’ यह कुछ ऐसा था जिसे समझने में मुझे खुद बहुत मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement

इस वजह से एक ही दराज में रखते हैं चित्रकारी के सारे टूल्स 
इस रहस्यमयी कलाकार ने बताया कि वह अपनी रचनात्मक सामग्री को एक दराज में रखता हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि अगली बार जब वह नींद में जगेंगे तो उसे ये सामग्री मिल जाएगी. ऐसा नहीं है कि उन्हें हमेशा चित्रकारी के टूल्स की जरूरत पड़ती है . उन्होंने याद किया कि वे बारबेक्यू से बची हुई चिकन की हड्डियों और कोयले से प्लास्टरबोर्ड पर चित्रकारी की थी.

ली हैडविन का आर्ट कलेक्शन (Photo - Instagram/@leehadwin)

ली ने बताया कि वह बिस्तर पर वापस जाने से पहले एक घंटे तक चित्र बनाते हैं और बाद में माइग्रेन और थकान के साथ उठते हैं. नींद में वो  में घोड़ों और मानव आकृतियों के चित्र तक बना लेतें हैं. इनमें मर्लिन मुनरो भी शामिल हैं, साथ ही भूदृश्य और आकृतियों और टूटी हुई छवियों के अतियथार्थवादी चित्र भी बना सकते हैं. 

ली की ये विचित्र खूबी बनी हुई है रहस्य
एडिनबर्ग स्लीप क्लिनिक और आर्ट वर्ल्ड ने उन्हें "वास्तव में अद्वितीय" बताया है, और ब्रिटेन और विदेशों में डॉक्टरों और वैज्ञानिकों द्वारा उनका अध्ययन किया गया है. लेकिन उनकी रात में नींद में उठकर कलात्मक गतिविधियां अभी भी एक रहस्य है.

Advertisement

इस वजह से नींद में कर पाते हैं शानदार चित्रकारी
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कार्डिफ विश्वविद्यालय की पेनी लुईस बताती हैं कि नींद में चलना तब हो सकता है जब किसी व्यक्ति के सोते हुए मस्तिष्क में असंतुलन हो, जहां तार्किक क्षेत्र सो रहे होते हैं लेकिन भावनाओं को नियंत्रित करने वाला लिम्बिक सिस्टम जाग रहा होता है. वह कहती हैं कि ली की कलात्मक अभिव्यक्तियों का कारण भी यही हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement